बदलाव के दौर से गुजर रहा है देश और प्रदेश
Madhya Pradesh मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश और मध्यप्रदेश परिवर्तन के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। विकास की योजनाएं अब गांव-गांव तक पहुंच रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव और ग्रामीण समाज ही राष्ट्र की असली ताकत हैं, उनकी उन्नति से ही देश मजबूत बनेगा। मुख्यमंत्री ने जनअभियान परिषद को शासन और समाज के बीच सेतु बताते हुए कहा कि जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने में परिषद की भूमिका सराहनीय है।

ग्राम विकास पखवाड़े से मिलेगी नई ऊर्जा
Madhya Pradesh मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में ‘ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान’ के अंतर्गत आयोजित राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ हुआ ग्राम विकास पखवाड़ा प्रदेश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। इस दौरान युवाओं को ग्रामीण संस्कृति, भारतीय विरासत, राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग देगी।

युवाओं की सहभागिता से साकार होगा विकसित मध्यप्रदेश का संकल्प
Madhya Pradesh मुख्यमंत्री ने कहा कि जनअभियान परिषद से जुड़े नवांकुर संस्थान, प्रस्फुटन समितियां और युवा साथी सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर उत्सव, चौपाल, रैली, श्रमदान, पर्यावरण संरक्षण, जैविक कृषि, गौ-संरक्षण, शिक्षा, सामाजिक समरसता और नशामुक्त समाज के निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाकर विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।
Read this: Uttarakhand: अंकिता भंडारी केस: उत्तराखंड में कांग्रेस का बंद फेल, व्यापारियों ने जताया विरोध





