देश में लोकसभा चुनाव के साथ – साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुका है. इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम भी शामिल हैं. इन दोनों राज्यों में 19 अप्रैल को विधानसभा के चुनाव होने हैं. वहीं मतगणना 4 को होनी थी जो कि अब चुनाव आयोग ने 2 जून को कराने का फैसला किया है. बता दें इन दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को खत्म होने वाला है इसी को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग ने ये फैसला किया.
अरुणाचल प्रदेश में 60 विधानसभा सीट और 2 लोकसभा सीट का चुनाव
चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि अरुणाचल प्रदेश के सभी 60 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीट पर एक चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. अब 4 जून के जगह 2 जून को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. बता दें भाजपा ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
सिक्किम में एक लोकसभा और 32 विधानसभा सीटों की लड़ाई
बात करें सिक्किम की तो वहां 32 विधानसभा की सीटें हैं जबकि एक लोकसभा सीट भी है. चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. आयोग ने कहा कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है. यहां लोकसभा और विधानसभा की सीटों में एक बार में ही 19 अप्रैल को चुनाव होगा. अब परिणाम 2 जून को आएंगे.