पंजाब हरियणा सीमा के शंभू बॉर्डर पर डटे किसान फिर से दिल्ली कूच करेंगे। इस बार किसान 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंंगे। बता दें कि विभिन्न मांगों को लेकर किसान केन्द्र सरकार से बात करना चाहते है लेकिन दिल्ली पिछले 2 बार से किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक लिया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया जिसकी वजह से किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए है। जानकारी देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि वह अब 14 दिसंबर को फिर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे, इससे पहले वह रणनीति तैयार करेंगे।
किसानों ने की सामूहिक भूख हड़ताल
इस बीच किसान संगठनों के बड़े नेता शंभू बॉर्डर से खनौरी बॉर्डर पहुंच गए हैं। किसानों ने यहां मंगलवार को सामूहिक भूख हड़ताल रखा। सोमवार को किसान नेता काका सिंह कोटडा ने मंच से कहा कि संयुक्त मोर्चा के प्रमुख जगजीत डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनका वजन करीब 11 किलो कम हो गया है। वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं। उन्हें चक्कर आते रहते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल के लिवर फंक्शन टेस्ट खराब आ रहे हैं।
पीछे नहीं हटेंगे किसानः पंधेर
किसान नेता पंधेर ने मीडिया से कहा कि किसान पीछे हटने वाले नहीं है। किसानों का जत्था फिर से दिल्ली कूच करेंगा। हरियाणा व पंजाब पुलिस प्रशासन ने किसानों से समय मांगा था, अगर बातचीत का न्यौता आता है तो ठीक वरना फिर से किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान पीछे हअने वाले नहीं है, हर हाल में मांगों को केन्द्र से मनवा कर ही रहेंगे। पंधेर ने पंजाब के सभी गायकों व प्रसिद्ध शख्सियतों से बॉर्डरों पर अपनी मांगों को लेकर महीनों से बैठे किसानों के हक में आगे आकर आवाज बुलंद करने की अपील भी की।