कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला कस्बे में बुधवार (11 सितंबर, 2024) को गणपति जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। यह घटना कथित तौर पर तब हुई जब बदरीकोप्पलु के भक्त गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य सड़क से गुजरते समय मस्जिद के पास से जुलूस पर कथित तौर पर पत्थर फेंके गए।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. कुमार ने क्या बताया?
इस मामले पर मांड्या जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ. कुमार ने कहा, “घटना शाम को गणेश जुलूस के दौरान हुई। जब जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा तो कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की। यह बात हमारे संज्ञान में आई है। बाद में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। आईजी, एसपी और मैंने घटनास्थल का दौरा किया है। हम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं। 2-3 दुकानों में आग लगा दी गई। एहतियात के तौर पर 14 सितंबर तक धारा 144 सीआरपीसी लागू रहेगी। हम इसकी जांच कर रहे हैं। आग की वजह से बिजली गुल हो गई है। मैंने जीईएससीओएम (गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) से बात की है।”
Karnataka | Mandya Deputy Commissioner Dr. Kumar says, "Incident took place in the evening during the Ganesha procession. When the procession reached near a mosque, a few miscreants pelted stones. This has come to our notice. Later there was also a protest. IG, SP and I have…
— ANI (@ANI) September 12, 2024
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी का कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नागमंगला शहर में हुई हिंसा की निंदा की है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सिद्धारमैया सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “मैं मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं। यह शहर में शांति और व्यवस्था की विफलता है कि एक समुदाय के उपद्रवियों ने शांतिपूर्वक चल रहे भक्तों को निशाना बनाकर जानबूझकर हिंसा की। भगवान गणपति के जुलूस में, जनता और पुलिसकर्मियों पर पत्थर और चप्पलें फेंकी गई, पेट्रोल बम विस्फोट और तलवारें लहराई गईं।”