BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी सुर्खियों में है। पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में वह वर्तमान में पुलिस हिरासत में है। इस मामले पर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, “पढ़ाई-लिखाई जरूरी है, लेकिन बच्चों को संस्कार देना उससे भी ज्यादा ज़रूरी है। अगर बच्चे बिना संस्कार के बड़े होते हैं, तो वे सोनम जैसे काम कर बैठते हैं।” विजयवर्गीय ने इस घटना को इंदौर के लिए शर्मनाक करार दिया और कहा कि यह पूरे शहर की छवि को धूमिल करता है।
“बात करते हुए भी शर्म आती है”: मंत्री की भावुक प्रतिक्रिया
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि देशभर में जब भी वे इंदौर की बात करते हैं, लोग इस हत्याकांड को लेकर सवाल करने लगते हैं। उन्होंने कहा, “बात करने में भी लज्जा आती है। एक रोटी कम खाइए, लेकिन बच्चों को अच्छे संस्कार दीजिए।”
सोनम की तुलना ‘पूतना’ से
कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात को धार देने के लिए पौराणिक उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा, “एक महिला में यदि ममता, करुणा और प्रेम न हो, तो वो पूतना जैसी हो जाती है। पूतना वही थी जो भगवान कृष्ण को ज़हर पिलाने आई थी।”
उन्होंने कहा कि किसी मां का अपने बच्चे को मारना सोच से परे है। साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ भी सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि “अगर किसी को नशे की जानकारी हो तो बताएं, हम कार्रवाई करेंगे।”
राजा रघुवंशी हत्याकांड: अब तक क्या हुआ?
- इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को सोनम से हुई थी।
- 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय के शिलॉन्ग गए।
- 23 मई को ‘डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज’ देखने के बाद वे अचानक लापता हो गए।
- 2 जून को राजा का शव सोहरा के वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में मिला।
- पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि हत्या धारदार हथियार से की गई थी।
- जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी।
- पुलिस ने सोनम सहित पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर शिलॉन्ग कोर्ट से 8 दिन की रिमांड पर लिया है।