Mohit Jain
IPL 2026: मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर 18 करोड़ की सीमा, भारी बोली के बावजूद नहीं मिलेगा पूरा पैसा मिनी ऑक्शन को लेकर बड़ा नियम सामने आया है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम नहीं मिल पाएगी, चाहे उस पर बोली कितनी भी ऊंची क्यों न लगे। इस नियम ने टीमों की रणनीति और खिलाड़ियों की कमाई-दोनों पर असर डाला है।
IPL 2026: मैक्सिमम फी रूल ने रोकी विदेशी खिलाड़ियों की कमाई

आईपीएल के नियमों के मुताबिक किसी विदेशी खिलाड़ी की अधिकतम फीस दो बातों पर निर्भर करती है—हाईएस्ट रिटेंशन स्लैब और पिछले मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी की कीमत। इनमें से जो रकम कम होती है, वही विदेशी खिलाड़ी को दी जाती है।
इस बार हाईएस्ट रिटेंशन स्लैब 18 करोड़ रुपये तय किया गया है।
भारी बोली लगेगी, लेकिन खिलाड़ी को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़
पिछले मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में बिके थे, लेकिन नियम के तहत विदेशी खिलाड़ियों के लिए 18 करोड़ की सीमा लागू रहेगी। यानी अगर किसी विदेशी खिलाड़ी पर 20 करोड़ या उससे ज्यादा की बोली लगती है, तब भी उसे अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। हालांकि जिस टीम ने जितनी बोली लगाई है, उतनी पूरी रकम उसके पर्स से कटेगी।
बची हुई रकम BCCI के पास जाएगी
उदाहरण के तौर पर यदि किसी टीम ने किसी विदेशी खिलाड़ी को 20 करोड़ रुपये में खरीदा, तो खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। बाकी बचे 2 करोड़ रुपये BCCI के पास जाएंगे, जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों के कल्याण और क्रिकेट से जुड़ी योजनाओं के लिए किया जाएगा।

KKR के पास सबसे बड़ा पर्स, CSK भी रेस में
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 77 खिलाड़ियों को 10 टीमें खरीद सकेंगी। इनमें 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
पर्स की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 64.30 करोड़ रुपये बचे हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में ऑक्शन में सबसे बड़ी लड़ाई इन दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: Sports News: तिलक वर्मा ने विराट कोहली और शुभमन गिल को छोड़ा पीछे





