BY: MOHIT JAIN
Apple ने 19 सितंबर से भारत में iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। लॉन्च का पहला दिन पूरी तरह से खास रहा। मुंबई और दिल्ली दोनों शहरों में लोग नए iPhone को खरीदने के लिए भारी संख्या में पहुंचे।
मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित एप्पल स्टोर के बाहर तो हालात ऐसे बने कि लंबी कतारों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | Maharashtra: Apple begins its iPhone 17 series sale in India; a large number of people throng the company's store in Mumbai's BKC pic.twitter.com/8XXm0lk445
— ANI (@ANI) September 19, 2025
भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल
सुबह से ही स्टोर के बाहर हजारों लोग कतार में खड़े थे। कई ग्राहक तो रात से ही लाइन में लग गए थे। जब भीड़ बढ़ी तो कुछ लोगों के बीच कहासुनी हुई और हाथापाई तक की नौबत आ गई। सुरक्षाकर्मियों को हालात काबू करने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा।
ग्राहकों की प्रतिक्रियाएँ
- अमन चौहान ने बताया कि वे रात 12 बजे से लाइन में खड़े थे। उन्होंने iPhone 17 Pro Max के दो मॉडल खरीदे—एक 256GB और दूसरा 1TB। उनके मुताबिक, “इस बार नए फीचर्स और खासकर नारंगी रंग बेहद शानदार हैं।”
- वहीं इरफान, जो रात 8 बजे से इंतजार कर रहे थे, ने कहा कि वे खासतौर पर नारंगी रंग का iPhone 17 Pro Max लेने आए हैं। उन्होंने बताया, “कैमरा और बैटरी में अच्छे बदलाव हुए हैं और लुक भी पहले से ज्यादा आकर्षक है।”
दिल्ली में भी दिखा क्रेज

मुंबई की तरह ही दिल्ली के साकेत एप्पल स्टोर के बाहर भी लोगों का उत्साह देखने लायक था। वहां भी सुबह से लंबी कतारें लगी रहीं और लॉन्च का माहौल काफी जोशीला रहा।
क्यों है iPhone 17 की इतनी चर्चा?
- नया Pro Max मॉडल और ज्यादा पावरफुल
- बेहतर कैमरा और बैटरी परफॉर्मेंस
- नया ऑरेंज कलर ऑप्शन
- और ज्यादा प्रीमियम डिजाइन