Mohit Jain
Instagram New Feature: टेक कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। रील्स फीड को पूरी तरह पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए नया AI टूल ‘योर एल्गोरिदम’ लॉन्च किया गया है। यह फीचर फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध है और जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में रोलआउट किया जाएगा।
Instagram New Feature: रील्स फीड पर यूजर्स को मिलेगा पूरा कंट्रोल
नया फीचर यूजर्स को यह समझने और कंट्रोल करने की सुविधा देगा कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उनके लिए किस तरह का कंटेंट चुन रहा है। AI की मदद से अब यूजर देख पाएंगे कि उनकी फीड किन टॉपिक्स के आधार पर दिखाई जा रही है।
AI आपकी एक्टिविटी से बनाएगा इंटरेस्ट लिस्ट

इंस्टाग्राम का AI यूजर की हालिया एक्टिविटी जैसे वॉच टाइम, लाइक, शेयर और इंटरैक्शन को एनालाइज करेगा। इसके आधार पर यह टॉप इंटरेस्ट्स की एक लिस्ट तैयार करेगा, जैसे स्पोर्ट्स, फिटनेस, क्रिएटिविटी या किसी खास हॉबी से जुड़ा कंटेंट। यह लिस्ट AI द्वारा बनाई गई एक आसान समरी के साथ दिखाई जाएगी।
Instagram New Feature: खुद चुन सकेंगे क्या देखना है और क्या नहीं
रील्स सेक्शन के टॉप-राइट में दिखने वाले आइकॉन पर टैप करते ही ‘योर एल्गोरिदम’ डैशबोर्ड खुलेगा।
यहां यूजर यह तय कर सकेंगे कि किसी टॉपिक को ज्यादा देखना है या कम।
अगर कोई पसंदीदा टॉपिक लिस्ट में नहीं है, तो उसे मैन्युअली जोड़ भी सकेंगे और अनचाहे टॉपिक्स हटा भी सकेंगे।
यूजर की पसंद के अनुसार रील्स की सिफारिशें समय के साथ बदलती रहेंगी।
‘योर एल्गोरिदम’ के 4 बड़े फायदे
इस फीचर से एल्गोरिदम में पारदर्शिता आएगी और यूजर्स को समझ आएगा कि उनकी फीड क्यों वैसी दिख रही है।
पर्सनलाइजेशन बेहतर होगा और अनचाहा कंटेंट कम दिखाई देगा।
क्रिएटर्स को सही ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
यूजर्स को अपनी प्राइवेसी और कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।
भारत में क्रिएटर्स और बिजनेस को होगा बड़ा फायदा
भारत में इंस्टाग्राम के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो रील्स पर काफी समय बिताते हैं। ऐसे में यह फीचर क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस के लिए खास तौर पर फायदेमंद साबित हो सकता है।
आगे एक्सप्लोर और अन्य सेक्शन में भी आएगा फीचर
मेटा के मुताबिक ‘योर एल्गोरिदम’ सिर्फ शुरुआत है। आने वाले महीनों में यह फीचर रील्स के अलावा एक्सप्लोर टैब और इंस्टाग्राम के अन्य सेक्शन में भी उपलब्ध होगा। Threads ऐप में भी इसी तरह के कंट्रोल फीचर्स लाने की योजना है।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2026 MINI AUCTION: 16 दिसंबर को नीलामी, जानिए कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगी बोली
कंपनी का लक्ष्य है कि भविष्य में यूजर्स वही कंटेंट देखें, जो वे खुद देखना चाहते हैं, न कि सिर्फ वही जो एल्गोरिदम उन्हें दिखाता है।





