इंदौर में बड़ा हादसा होते – होते बच गया। यहां के बेटमा में एक निजी स्कूल की बस ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर एम वाय अस्पताल रेफर किया गया है।
स्कूल बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
दरअसल, लोटस इंटरनेशनल स्कूल की बस ने रविवार सुबह बेटमा के देपालपुर रोड़ एचपी पेट्रोल पंप के आगे दो बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। घायलों बेटमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर एम वाय अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
ट्रिप पर जा रहे थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार जितेन्द्र करासिया पिता बाबूलाल करासिया निवासी ग्राम ताकिपूरा, बाबूलाल करासिया पिता कालू सिंह करसिया निवासी ग्राम ताकिपूरा दोनों बाप बेटे ताकिपूरा से सागोर कुटी जा रहे थे और मुकेश गोयल पिता भीलू गोयल निवासी ग्रिट रोड़ बेटमा ग्राम रावद से बेटमा घर आ रहा था। तभी लोटस इंटरनेशनल स्कूल की बस क्रमांक Mp13 zk 9417 छात्रों को लेकर द ग्रैंड माचल ट्रिप पर लेकर जा रही स्कूल बस ने बेटमा के देपालपुर रोड पर पेट्रोल पंप के आगे दोनों बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।
घायलों को इंदौर के एम वाय अस्पताल किया गया रेफर
टक्कर इतनी तेज थी की एक बाइक सवार रोड़ के किनारे खुदी नाली में जा गिरे, जिससे बाबूलाल करासिया को सिर में अधिक चोट आने से घायल हो गए । आस पास के राहगीरों ने घायलों को उठाया और बेटमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उन्हें डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर एम वाय अस्पताल रेफर कर दिया गया।