BY: Yoganand shrivastva
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच हाल ही में दोनों देशों के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) लागू हुआ है। इस बीच भारत ने अमेरिका को स्पष्ट संदेश भेजा है कि यदि पाकिस्तान किसी भी तरह की उकसाने वाली कार्रवाई करता है, तो भारत की तरफ से उसका कड़ा प्रतिकार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच आज डीजीएमओ स्तर की बातचीत भी प्रस्तावित है।
सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच हाल ही में बातचीत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए स्पष्ट कर दिया कि भारत की सेना देश की शांति को भंग करने वाले किसी भी प्रयास का जवाब दृढ़ता से देगी।
मोदी का दो टूक संदेश: भारत तैयार है
सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की ओर से फोन कॉल के दौरान ‘परमाणु’ जैसे किसी मुद्दे की चर्चा नहीं हुई, बल्कि पाकिस्तान एक ऐसा प्रस्ताव लाना चाहता था जिसे भारत मान ले। हालांकि पीएम मोदी ने अमेरिका की बातों को सुना जरूर, लेकिन स्पष्ट कर दिया कि यदि पाकिस्तान कोई भी उत्तेजक कदम उठाता है, तो भारत को किसी तरह के मध्यस्थ प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं है—जवाब सशक्त और सैन्य स्तर पर दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का जवाबी एक्शन जारी
बता दें कि भारत की ओर से पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों के ठिकानों पर हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” नामक अभियान चलाया गया है, जो अभी भी जारी है। 7 मई को शुरू हुए इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में कुल नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया।
हालांकि 10 मई को भारत-पाक के बीच सीजफायर की सहमति बनी, लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से इसके बावजूद ड्रोन और मिसाइल जैसी गतिविधियाँ की गईं। एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, “सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की हरकतें जारी रहीं। उन्हें यह समझना होगा कि हर उल्लंघन का परिणाम भुगतना पड़ेगा।”
भारत का स्पष्ट संदेश: आतंकियों को कोई पनाह नहीं
भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवादियों या उनके समर्थकों को अब पाकिस्तान में कोई सुरक्षित जगह नहीं मिलेगी। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह दिखा दिया है कि किसी भी आतंकी गतिविधि का जबाव सटीक और निर्णायक रूप में दिया जाएगा।