प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ राउंड टेबल बैठक भी की। आज प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CEO राउंड टेबल बैठक में कहा कि पिछले साल जब मैं वाशिंगटन आया था तब मैं एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था तब भी मुझे आपमे से कई साथियों से मिलने का मौका मिला था। आज एक साल बाद यहां दुनिया के बड़े-बड़े इन्नोवेटर के साथ बैठक कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। जो उर्जा और उत्साह देख रहा हूं और भारत के प्रति एक भरोसा देख रहा हूं, यह हमें बेहद सुखद लग रहा है। हम चाहते हैं कि आप जिस दुनिया में काम करते हैं और जानते हैं ऐसे में अगर आपके सुझाव आते हैं तो वह अहम होते हैं।
तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
राउंड टेबल मीटिंग में मोदी ने कहा, “पिछले दशक में भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को लेकर आगे चला है। आज का भारत महत्वाकांक्षी सपने देखता है और उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास भी करता है। मेरे इस तीसरे कार्यकाल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।” उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में तकनीकी संचालित है। ऐसे समय में सिर्फ तकनीक और लोकतंत्र का संतुलन बहुत ज़रूरी है क्योंकि लोकतांत्रिक मूल्य और तकनीक का मेल मानव कल्याण की गारंटी देता है। भारत एक ऐसा देश है जिसके पास प्रतिभा, लोकतंत्र और मार्केट है, ऐसी गोल्डन ऑपर्च्युनिटी नायाब होती है।
2030 तक 500 बिलियन डॉलर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को पहुंचाना लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारा इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से अधिक का है। हमारा लक्ष्य इसे 2030 तक 500 बिलियन डॉलर तक ले जाने का है। इन लक्ष्यों को पाने के लिए हम इंडस्ट्री के साथ जितना सहयोग हो सकता है वह करने के लिए तैयार हैं। भारत में 500 मिलियन से ज़्यादा वर्किंग पापुलेशन है, भारत की औसतन आयु 28 साल है। हमारा यूथ स्टीम की पढाई में काफी रुचि ले रहा है खासकर बेटियां इन क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। यूथ की ट्रेनिंग और अपस्केलिंग ज़रूरी है।