भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए, जिससे उसने भारत पर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। यह 10 साल में पहली बार है जब भारत के खिलाफ विदेशी ज़मीन पर किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बना डाले हों।
जो रूट ने दिखाया क्लास, बनाए ऐतिहासिक रन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों की जबरदस्त पारी खेली। रूट की इस पारी ने न केवल टीम को संकट से निकाला, बल्कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
रूट की पारी में खास बातें:
- 150 रन (14 चौके)
- ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी
- बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी
टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
जब रूट ने अपने व्यक्तिगत स्कोर को 120 रन तक पहुंचाया, तो उन्होंने रिकी पोंटिंग (13,378 रन) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनके नाम 13,409 रन दर्ज हैं और वह सिर्फ 2,512 रन पीछे हैं भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) से।
भारतीय गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप
जहां इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रनों की झड़ी लगा दी, वहीं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और बाकी आक्रमण पूरी तरह से विफल नजर आए। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने तेज शुरुआत दी, जिसके बाद रूट और स्टोक्स ने भारतीय आक्रमण को पूरी तरह से दबा दिया।
भारत के खिलाफ बना 10 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड
इस टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड दोहराया जो आखिरी बार जनवरी 2015 में देखा गया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में 572/7 बनाकर पारी घोषित की थी, जिसमें वॉर्नर और स्मिथ के शतक शामिल थे। इस मैच के बाद यह पहला मौका है जब विदेश में भारत के खिलाफ किसी टीम ने टेस्ट में 500+ रन बनाए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए एक कड़वा अनुभव साबित हो रहा है। जहां बल्लेबाजी ठीकठाक रही, वहीं गेंदबाजों ने निराश किया। इंग्लैंड की बढ़त और बचे हुए विकेट यह इशारा कर रहे हैं कि भारत के सामने अब एक बड़ी चुनौती है। क्या टीम इंडिया वापसी कर पाएगी या हार की कगार पर पहुंच चुकी है—यह देखना दिलचस्प होगा।