India vs Bangladesh, 2nd Test Day 1: कानपुर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के भेट चढ़ गया। 35 ओवर का खेल होने के बाद पहले दिन का खेल खत्म कर दिया गया। मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन के खेल खत्म होने तक मोमिनुल हक की नाबाद 40 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेशी टीम ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से आकाश दीप ने दो विकेट लिए, जबकि आर अश्विन ने एक विकेट लिया।
कुछ ऐसा रहा अब तक का मैच
भारत को पहली सफलता आकाश दीप ने बांग्लादेशी ओपनर जाकिर शादमान इस्लाम को आउट कर दिया। लंच से पहले मुश्किल समय में मोमिनुल और शांतो ने बांगलादेशी बल्लेबाजी को संभाल कर रखा, लंच के बाद, अश्विन गेंदबाजी के लिए वापस आए और शांतो को इन-ड्रिफ्टर से एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। बांग्लादेश की ओर से बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शांतो 31 रन बनाएं। शादमान इस्लाम 36 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए जबकि जकीर हसन बिना खाता खोले ही चल बसे। मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम छह रन बनाकर खेल रहे हैं।
बारिश हुई तो बांग्लादेशी टीम को होगा फायदा
मैच में अगर लगतार बारिश होती है तो भारत में कमजोर दिख रही बांग्लादेशी टीम को फायदा हो सकता है, बारिश की वजह से ज्यादातर मैच ड्रॉ हो जाते हैं, हांलाकि मैच अगर बारिश के वजह से टाई पर भी खत्म होता है तो भारत यह सीरीज अपने नाम कर लेगा।
India vs Bangladesh की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।
Aaj Ka Rashifal 18 February 2025: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!





