BY: Yoganand Shrivastva
गाजियाबाद: एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी दिखने और बनने के लिए मजबूर करता था। इसके लिए उस पर रोज़ाना घंटों कसरत करने का दबाव डाला जाता था और कई बार खाना तक नहीं दिया जाता था।
मार्च 2025 में हुई थी शादी
शिकायत के अनुसार, महिला की शादी इसी साल मार्च 2025 में धूमधाम से हुई थी। शादी में लगभग 76 लाख रुपए खर्च किए गए, जिसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो, नकद राशि और गहने शामिल थे। इसके बावजूद पति और उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करना शुरू कर दिया।
महिला का कहना है कि उसका पति शिवम उज्ज्वल, जो सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर है, अक्सर उसे ताने देता और कहता कि उसे तो नोरा फतेही जैसी खूबसूरत पत्नी मिल सकती थी।
सोशल मीडिया और प्रताड़ना के आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति सोशल मीडिया पर दूसरी लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो देखता था। विरोध करने पर वह मारपीट करता और चुप करा देता। वहीं, सास-ससुर और ननद भी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना करते, गालियां देते और बार-बार दहेज की मांग करते।
गर्भपात का भी आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी के कुछ समय बाद वह गर्भवती हुई, लेकिन इस दौरान उसे जानबूझकर ऐसा भोजन कराया गया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। जुलाई 2025 में उसे तेज रक्तस्राव और गंभीर दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने बताया कि प्रताड़ना और गलत खानपान की वजह से उसका गर्भपात हो गया।
घर से निकालने का आरोप
पीड़िता का कहना है कि मायके जाने के बाद भी पति और ससुराल वाले उसे फोन और वीडियो कॉल पर धमकाते और गालियां देते थे। 26 जुलाई को जब वह अपने माता-पिता के साथ वापस ससुराल पहुंची, तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया। यहां तक कि मायके से दिए गए गहनों और सामान को लौटाने से भी मना कर दिया गया।
पुलिस कार्रवाई शुरू
महिला ने पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गर्भपात कराने, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





