BY: Yoganand Shrivastva
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टेरेंस स्टैंप का 17 अगस्त को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे ‘सुपरमैन’ फिल्म सीरीज़ में खलनायक जनरल डॉड (General Zod) के किरदार से मशहूर हुए थे। इसके अलावा वे द हॉन्टेड मेंशन, मर्डर मिस्ट्री और कई चर्चित फिल्मों में भी दिखाई दिए।
परिवार का बयान
टेरेंस स्टैंप के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक नोट जारी किया। इसमें लिखा गया—
“टेरेंस केवल एक शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि बेहतरीन लेखक भी थे। उनका काम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इस कठिन समय में हम प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं।”

भारत आकर लिया संन्यास
स्टैंप की निजी जिंदगी भी काफी चर्चित रही। उन्होंने एक्ट्रेस जूली क्रिस्टी और सुपरमॉडल जीन श्रिम्पटन को डेट किया था। जीन से अलग होने के बाद वे भारत आए और कृष्णमूर्ति आश्रम में कुछ समय रहे।
16 नवंबर 1976 को वे ओशो के संपर्क में आए और उनकी प्रेरणा से संन्यासी बन गए।
करियर की उपलब्धियां
- 1962 की फिल्म Billy Budd के लिए उन्हें ऑस्कर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर नॉमिनेशन मिला।
- The Collector (1965) के लिए उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
- गोल्डन ग्लोब में उन्हें Most Promising Newcomer (1962) का सम्मान दिया गया।
निजी जीवन
साल 2002 में 64 वर्ष की उम्र में उन्होंने एलिजाबेथ ओ’रोरकी (29) से शादी की, लेकिन यह रिश्ता 2008 में तलाक पर खत्म हुआ।
सुपरमैन फ्रेंचाइज़ी से मिली पहचान
1978 में रिचर्ड डोनर की फिल्म Superman में टेरेंस स्टैंप ने जनरल डॉड का किरदार निभाया। इसके बाद वे Superman II (1980) और Superman II: The Richard Donner Cut (2006) में भी नजर आए।
उनकी आखिरी फिल्म 2021 में रिलीज हुई The Last Night in Soho थी।