ग्वालियर में एक प्रतिष्ठित होटल की आड़ में फलफूल रहे देह व्यापार के काले कारोबार पर पुलिस ने करारी चोट की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह से अधिक युवतियों को हिरासत में लिया, वहीं होटल प्रबंधन की बागडोर संभाल रही नेपाली महिला और दो ग्राहक मौके से धर दबोचे गए। पुलिस ने होटल संचालक की तलाश भी तेज कर दी है।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैलाश नगर स्थित ‘स्मार्ट हवेली इन’ होटल पर पुलिस की नजर उस समय गई जब उच्चाधिकारियों को गुप्तचर से जानकारी प्राप्त हुई कि यहां अनैतिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है। अलर्ट मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना सहित विशेष दस्ता गठित कर दबिश का आदेश जारी किया।
दस्ते ने मौके पर पहुंचकर योजनाबद्ध ढंग से होटल पर धावा बोला। भीतर का नज़ारा चौंकाने वाला था — छह युवतियाँ हिरासत में ली गईं, जबकि दो अलग-अलग कमरों में युवक आपत्तिजनक दशा में महिलाओं संग मिले।
जैसे ही जांच की गई, होटल के अंदर से पुलिस को अत्यधिक आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं, जो वहां के अवैध धंधे की पुष्टि कर रही थीं। होटल की नेपाली महिला प्रबंधक को भी तत्काल हिरासत में ले लिया गया। अन्य कर्मचारी छत के रास्ते फरार हो गए। पूछताछ में महिला प्रबंधक ने खुलासा किया कि होटल का स्वामी दीपक शर्मा नामक व्यक्ति है, जो वर्तमान में गायब है।
पुलिस ने बरामद युवतियों के बयान के आधार पर होटल संचालक, महिला मैनेजर और दोनों ग्राहकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जबकि फरार होटल मालिक दीपक शर्मा की सरगर्मी से तलाश जारी है।