474 हितग्राही हुए लाभान्वित
लोरमी, 29 मई 2025 | संवाददाता: सुधेश पांडेय
लोरमी विकासखंड के ग्राम चेचानडीह में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया और योजनाओं का लाभ दिया। यह शिविर जनसहभागिता, जवाबदेही और सुशासन की भावना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
शिविर का शुभारंभ जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। जनप्रतिनिधियों ने स्टॉलों का निरीक्षण कर आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
15 ग्राम पंचायतों से उमड़ी भीड़
शिविर में 15 ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने जानकारी दी कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में चेचानडीह क्लस्टर से कुल 4,317 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका शत-प्रतिशत निराकरण कर आम जनता को राहत पहुंचाई गई है।
474 हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ
इस शिविर में कुल 474 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से:
233 हितग्राहियों को पीएम आवास की स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 03 महिलाओं को चेक, 04 को लखपति दीदी प्रमाण पत्र।
20 लोगों को पेंशन स्वीकृति आदेश और 30 को नवीन जॉब कार्ड।
48 को नवीन राशन कार्ड, 04 को डबरी निर्माण, 05 को पशु शेड निर्माण की स्वीकृति।
शिक्षा विभाग द्वारा 10 बच्चों को एम.आर. किट और छड़ी वितरित की गई।
मछली पालन विभाग द्वारा 01 हितग्राही को आईस बॉक्स दिया गया।
क्रेडा विभाग द्वारा 08 को सोलर स्ट्रीट लाइट और 03 को सोलर ड्यूल पंप प्रदान किए गए।
सहकारिता विभाग ने 40 किसानों को केसीसी योजना के तहत चेक राशि प्रदान की।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 लोगों का नवीन पेंशन पंजीयन किया गया।
परिवहन विभाग ने 09 व्यक्तियों को लर्निंग लाइसेंस उपलब्ध कराया।
कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 04 नए पंजीयन किए गए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पीएम आवास प्लस 2.0 में 1,000 से अधिक लोगों के नाम जोड़े गए।
इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे और शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर तत्काल समाधान किया गया।
समाधान शिविर ने ग्रामीणों के बीच भरोसा और संतोष का वातावरण बनाया है, साथ ही शासन की योजनाओं को धरातल पर उतरने का प्रमाण भी प्रस्तुत किया है।