करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी जलमग्न
by:vijay nandan
पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। डैमों से छोड़े गए पानी के बाद पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
नवोदय विद्यालय में 5 फीट पानी
गुरदासपुर के दबुरी स्थित नवोदय विद्यालय में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। यहां 400 से अधिक स्टूडेंट्स और टीचर्स बाढ़ में फंस गए हैं। स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 5 फीट तक पानी भर गया है, जिसके कारण बच्चों को फर्स्ट फ्लोर पर सुरक्षित रखा गया है। रेस्क्यू के लिए NDRF और सेना की टीमें मौके पर पहुंची हैं।

स्कूल 30 अगस्त तक बंद
भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर डूबा
रावी नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने से करतारपुर साहिब कॉरिडोर में लगभग 7 फीट पानी भर गया है। पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी जलमग्न हो गया है।
यह कॉरिडोर भारत के डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक 4.7 किलोमीटर लंबा मार्ग है, जिसे 9 नवंबर 2019 को खोला गया था।
सेना का साहसिक रेस्क्यू
इस बीच, पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स में सेना ने एक खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया। यहां बाढ़ से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग की छत पर फंसे 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों को हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया।
रेस्क्यू के दौरान जब हेलिकॉप्टर ने छत से उड़ान भरी, तो कुछ ही देर में बिल्डिंग का अगला हिस्सा पानी में समा गया। इसके बावजूद सेना ने सभी को सुरक्षित बचा लिया। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन का वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर भी शेयर किया है।
हरियाणा में आज हल्की बारिश के आसार, अंबाला-यमुनानगर के लिए यलो अलर्ट
हरियाणा में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बुधवार सुबह फरीदाबाद में बारिश हुई, वहीं हिसार, कैथल और सोनीपत समेत कई जिलों में घने बादल छाए रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ ने आज अंबाला और यमुनानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में बारिश की संभावना?
मौसम विभाग के अनुसार, आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, मेवात और फरीदाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है।
कल से अगले दो दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बार हरियाणा में मानसून सीजन के दौरान अब तक सामान्य से 22% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बारिश से जुड़े बड़े हादसे
गुरुग्राम: छत गिरने से महिला की मौत
गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में एक मकान की छत गिरने से 60 वर्षीय महादेवी की मौत हो गई। हादसे में उनके पति श्याम लाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घर में केवल दंपती ही रहते थे।
कैथल: खुली तार से किसान की मौत
कैथल जिले के गांव सिरमौर में खेत में काम कर रहे किसान सोहन लाल की सबमर्सिबल के पास खुली तार छू जाने से मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके दो बहनें, बीमार मां, पत्नी और तीन बच्चे (एक बेटा और दो बेटियां) हैं।
सोनीपत: करंट लगने से मजदूर की मौत
सोनीपत जिले के गोहाना में चौधरी देवीलाल शुगर मिल के पास 21 वर्षीय मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई। युवक छत से टपक रहे पानी को रोकने के लिए पॉलिथीन डाल रहा था, तभी खुले तार की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान मौसम, निवासी नगीना (जिला बिजनौर, यूपी) के रूप में हुई है।
परिवहन सेवाएं प्रभावित
लगातार बारिश के चलते हरियाणा रोडवेज की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पठानकोट, जम्मू और कटरा जाने वाली बसें बंद कर दी गई हैं।
वहीं, रेलवे ने मंगलवार को 18 ट्रेनें कैंसिल कर दीं।