बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अस्पताल से ‘सैफ-ली’ अपने घर पहुंच गए है। चाकूबाज़ी के मामले के बाद से उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी, जिसके बाद जैसे ही सैफ अस्पताल के बाहर दिखाई दिए उन्हें देखने के लिए मीडिया कर्मियों के साथ-साथ उनके फैंस की भी भीड़ उमड़ पड़ी। हाथ में पट्टी बांधे सैफ सभी अपने सही सलामत होने का आश्वासन देते नज़र आए। बता दे कि, सैफ के घर में घुंसकर एक आरोपी ने उनपर चाकूबाज़ी की थी जिसके बाद से लगातार उनका इलाज जारी था।
गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे थे छोटे नवाब
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह हमलावर ने चाकू से कई वार किए। अभिनेता बुरी तरह जख्मी हुए। उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आईं। लीलावती अस्पताल मे उनका इलाज चला, जहां उनकी कई घंटे की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने बताया कि हमले में सैफ के तीन जगह चोट आई। दो चोट हाथ में, एक गर्दन की दाईं तरफ। इसके अलावा एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी में लगी। फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं। आज जब एक्टर को छुट्टी मिली है तो उनके आवास ‘सतगुरु शरण’ के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और पुलिस बल तैनात है।
रीढ़ की हड्डी से निकाली गई नुकीली चीज
सैफ अली खान की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसी नुकीली चीज निकाली। सर्जरी के बाद सैफ अली खान को 17 जनवरी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इसके बाद उन्हें नॉर्मल रूम में शिफ्ट किया गया। करीब पांच दिन बाद सैफ को घर भेज दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है। सैफ को अस्पताल लेने उनकी पत्नी व अभिनेत्री करीना कपूर पहुंचीं।
एक आरोपी गिरफ्तार
चाकू से हमले की घटना मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। रविवार को पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद को ठाणे से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है और अवैध तरीके से भारत में घुस आया। 30 वर्षीय शहजाद चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ।
डॉक्टरों ने किया सैफ की हिम्मत को सलाम
घटना के बाद सैफ अली खान ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। एक्टर को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा के मुताबिक एक्टर का सफेद कुर्ता खून में पूरा लथपथ था। उनसे इस बात पर गौर नहीं किया कि ऑटो में सवार शख्स बॉलीवुड कलाकार हैं। ड्राइवर के मुताबिक अस्पताल पहुंचकर सैफ अली खान ने गार्ड को बुलाया और कहा, ‘मेरे लिए एक स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं’। वहीं, लीलावती अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, ‘सैफ अली खान घायल अवस्था में किसी शेर की तरह चले आए’। डॉक्टरों ने उनकी इस हिम्मत को सलाम किया।