किसानों का दिल्ली कूच का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि किसान शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए थे, इससे पहले किसानों ने 6 दिसम्बर को दिल्ली कूच के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने आंसू गोले दाग दिए थे जिससे किसान मजदूर मोर्चा के कोआर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने किसानों को वापिस बुला लिया था और 7 दिसम्बर तक का बातचीत करने का मौका दिया था। लेकिन सरकार की तरफ से कोई बातचीत नहीं हुई है इसी को लेकर किसानों का जत्था 12 बजे से दिल्ली कूच के लिए निकलेगा। इस दौरान बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। किसान नेता ने कहा कि अब वह नहीं रूकेंगे दिल्ली जाकर ही रहेंगे। बता दें कि पंजाब के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत 13 मांगों को लेकर सरकार से बात करना चाहते है लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसको लेकर किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
6 दिम्सबर को किसानों पर दागे गए थे आंसू गोले
बता दें कि मांगों को लेकर किसानों का समूह 6 दिसम्बर को दिल्ली के लिए निकला तो पुलिस ने रोक लिया तकरीबन दो घंटे किसान और सरकार की ताकत के बीच जद्दोजहद चली। तकरीबन दर्जन भर किसान घायल हुए। अंत में किसानों ने अपने जत्थे को वापस बुला लिया। किसानों ने ऐलान किया कि सरकार को 1 दिन का वह वक्त देंगे। उसके बाद 8 दिसंबर यानि रविवार को वह फिर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इससे पहले किसानों ने अपना दर्द बयां किया। आज 12 बजे से किसान फिर से दिल्ली कूच करने जा रहे है।
आज फिर से होगा हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच आमना-सामना
हरियाणा पुलिस- किसानों को रोकने के लिए पुल के ऊपर और नीचे करीब 1000 जवान तैनात किए हैं। 3 वाटर कैनन वाहन खड़े किए। आंसू गैस के गोलों के डिब्बे भी रखे हैं।
किसान- घायलों को ले जाने के लिए 3 एंबुलेंस के अलावा 4 गाड़ियां तैनात की हैं। आंसू गैस के गोलों से निपटने के लिए 500 मीटर के दायरे में पानी के टैंकरों और बोरियों का इंतजाम किया है। किसानों को चश्मे भी दिए गए हैं।