23 दिन से हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। 70 साल के डल्लेवाल को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो सकता है। जानकारी के मुताबिक डल्लेवाल पहले से प्रोस्टेट कैंसर के पेशेंट हैं। लगातार अनशन से उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो चुका है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है।
23 दिन से सिर्फ पानी पी रहे डल्लेवाल
डल्लेवाल की निगरानी लगातार सरकारी डॉक्टरों की एक टीम कर रही है। टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सिफारिश की है, लेकिन डल्लेवाल ने इससे इंकार कर दिया है। बता दे कि, डल्लेवाल फसलों की एमएसपी की गारंटी के कानून समेत 13 अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। सेहत खराब होने के बावजूद भी डल्लेवाल ने अनशन खत्म करने से इंकार कर दिया है। डल्लेवाल का कहना है कि, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, अनशन खत्म नहीं किया जाएगा।
डॉक्टर्स की टीम के मुताबिक किसान नेता डल्लेवाल को अंदरूनी अंग फैल होने का खतरा बना हुआ है। 23 दिन से डल्लेवाल ने कुछ खाया नहीं है, वो सिर्फ पानी पी रहे, उन्हें कैंसर भी है जिस कारण हालत बद से बदतर होती जा रही है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करना ज़रूरी है। भूख हड़ताल से डल्लेवाल के शरीर में इतनी कमजोरी आ चुकी है कि उनका चलना फिरना भी मुश्किल हो गया है। वो सहारा लेकर चल रहे है। हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 23 दिन से आमरण अनशन करने वाले डल्लेवाल को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का खतरा भी है।
सीधा केंद्र से बात करेंगे-डल्लेवाल
हाल ही में सुप्रीम को कोर्ट की एक कमेटी ने डल्लेवाल से बात करने का प्रयास किया था, लेकिन डल्लेवाल ने बात करने से इंकार कर दिया था। डल्लेवाल का कहना था कि, वो सीधा केंद्र सरकार से ही बात करेंगे।