BY: Yoganand Shrivastva
भिंड: घर के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ पारिवारिक विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में घायल एक बुजुर्ग ने गुरुवार को ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना शहर के वार्ड-25, लहार रोड क्षेत्र की है, जहां दो सगे भाइयों के परिवार आमने-सामने आ गए थे।
घर के बंटवारे पर बिगड़ा माहौल
जानकारी के अनुसार, वार्ड-25 निवासी जनक सिंह राठौर और उनके भाई सोनू राठौर के बीच लंबे समय से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार दोपहर मामूली कहासुनी गाली-गलौज तक पहुँची और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे।
दोनों पक्षों के लोग घायल
इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- जनक सिंह की पत्नी सुनीता (35 वर्ष), बेटा शिवम (15 वर्ष) और राहुल (14 वर्ष) घायल हुए।
- दूसरी ओर सोनू राठौर (29 वर्ष), उनके पिता रामकिशोर राठौर (60 वर्ष) और पत्नी जूली (28 वर्ष) भी चोटिल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में सुनीता और रामकिशोर को ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
ग्वालियर में भर्ती रामकिशोर राठौर की गुरुवार को मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।





