मुम्बई: महाराष्ट्र सरकार में आज कैबिनेट का बिस्तार होने जा रहा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते है। वहीं बताया जा रहा है कि कैबिनेट में बीजेपी को 20-21 मंत्री पद मिल सकते है। जबकि शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9.10 मंत्री पद मिलने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 पुराने मंत्रियों की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 3, शिवसेना के 4 और एनसीपी के 2 पुराने मंत्रियों को इस बार जगह नहीं मिल सकती है।
बीजेपी को मिल सकते है यह विभाग
बीजेपी अपने पास गृह, आवास राजस्व, सामान्य प्रशासन विभाग, कानून और न्यायपालिका, ग्रामीण विकास बिजली जल आदिवासी कल्याण, ओबीसी और तकनीकि शिक्षा विभाग आदि रख सकती है, वहीं शिवसेना के हिस्से में शहरी विकासए स्कूल शिक्षा स्वास्थ्य और लोक निर्माण आदि आ सकते हैं वहीं एनसीपी के पास वित्तए कृषि और महिला एवं बाल कल्याण विभाग आ सकता है।
बीजेपी से इन चेहरों को मिल सकती है जगह
- गिरीश महाजन
- जयकुमार रावल
- पंकजा मुंडे
- अतुल सावे
- मंगलप्रभात लोढा
- आशिष शेलार
- नितेश राणे
- शिवेंद्रसिंहराजे भोसले
- गोपीचंद पडळकर
- माधुरी मिसाल
- राधाकृष्ण विखे पाटील
- चंद्रशेखर बावनकुले
- संजय कुटे
- अतुल भातखळकर
- रविंद्र चव्हाण
शिवसेना की तरफ से ये हैं दावेदार
- उदय सामंत
- शंभुराजे देसाई
- गुलाबराव पाटील
- दादा भुसे
- संजय राठोड
- संजय शिरसाट
- भरतशेठ गोगावले
- प्रकाश अबिटकर
- योगेश कदम
- आशिष जैस्वाल
- प्रताप सरनाईक





