दिल्लीः दिल्ली में चुनावी माहौल है, ऐसे में दिल्ली की सीएम पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि दिल्ली में आचार संहिता लागू है, वहीं सीएम आतिशी ने सरकारी का वाहन का उपयोग निजी तौर पर किया है। जिसको लेकर आचार संहिता उल्लघंन के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीएम आतिशी के साथ ही एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। यह मामला दिल्ली के गोविन्दपुरा थाने में दर्ज किया गया है। बता दें कि आज से दिल्ली में नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं
सरकारी वाहन उपयोग करने का आरोप
बता दें कि चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली के गोविंदपूरी पुलिस थाने में दिल्ली पुलिस ने ये एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने पर ये एफआईआर दर्ज हुई है।
आज भरना है नामांकन
आतिशी को आज ही विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरना है। हालांकि ये नामांकन सोमवार को भरा जाना था लेकिन समय मिस करने की वजह से आतिशी सोमवार को नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं थीं। इससे पहले आतिशी ने 13 जनवरी को कालकाजी मंदिर में पूजा.अर्चना कर माता का आर्शीवाद लिया था और गुरुद्वारा में माथा भी टेका था। आतिशी ने सोमवार को रोड शो भी निकाला था।
दिल्ली में कब हैं चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसीलिए 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से की उम्मीदवार आतिशी इसी के तहत आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित होंगे।
अवध ओझा के चुनाव लड़ने में टेंशन, अभी तक नहीं बना वोटर कार्ड…यह भी पढ़े