BY: Yoganand Shrivastva
दिल्लीः दिल्ली की गद्दी आम आदमी पार्टी से छिन चुकी है, अब दिल्ली पर बीजेपी का राज है। वहीं बीजेपी का नेता दिल्ली की गद्दी पर विराजमान होने की तैयारी में है। लेकिन इसके साथ ही दिल्ली मुखिया निवास को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री निवास को डवलप करने के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए थे जिसको लेकर बीजेपी ने मुद्दा उठाया। बीजेपी ने उस वक्त कहा कि आम आदमी को इतने महंगे घर की क्या जरूरत पड़ गई। जिस पर केजरीवाल के समर्थक और बीजेपी समर्थक आमने-सामने आ गए थे। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इस आवास को शीशमहल के नाम से संबोधित किया था। तब से मुख्यमंत्री आवास का दूसरा नाम ही शीशमहल पड़ गया। अब बात करें तो दिल्ली से केजरीवाल सीट जा चुकी है और बीजेपी सत्ता में काबिज हो गई। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री आवास जिसको लेकर पूर्व में बीजेपी ने खूब मुद्दा उठाया था उस पर बीजेपी का सीएम रहेंगा। लेकिन बीजेपी ने इसको लेकर साफ कर दिया। बीजेपी नेताओं के मुताबिक इस आवास को म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा। जिससे जनता को पता चल सके कि केजरीवाल ने जनता का पैसा किस तरह उड़ाया।
नए सीएम के वैकल्पिक आवास की व्यवस्था होगी
बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेंगा। शीशमहल को म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा। बीजेपी ने दावा किया है कि यह म्यूजियम अल्प समय तक ही रहेगा और दिल्ली की जनता के लिए खोला जाएगा। हालांकि नया मुख्यमंत्री किस आवास में रहेगा यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हे।
बिहार में शिक्षकों की वेतन वृद्धि…..यह भी पढ़े
मंगलवार का राशिफल: 04 मार्च 2025 को किसे मिलेगा सुख-समृद्धि का योग?
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगे में हत्या का दोषी ठहराया





