Congress’s ‘Pilot’ Project 2026: कांग्रेस का ‘पायलट’ प्लान, कार्यकारी अध्यक्ष की कमान!

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
Congress's 'Pilot' Project 2026

Congress’s ‘Pilot’ Project: कांग्रेस का युवा चेहरे पर मंथन,कितना बदलेंगें समीकरण ?

Concept: R.P. Shrivastava, Write By: Rakhi Verma

Congress’s ‘Pilot’ Project 2026: नए साल का आगमन हो गया है इस साल के साथ ही 2026, 2027 और 28 में विधानसभा चुनाव होंगे। देश के दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों में इस वर्ष बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। विदा लेते वर्ष ने संकेत दिए हैं कि देश की राजनीति जिस तरह से करवट ले रही है, उसमें यह फेरबदल लाज़िमी है। कांग्रेस के लिए ये समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। लगातार गिरते जनाधार और चुनावों में मिली हार के बाद ये समय जबरदस्त फेरबदल का होगा। कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2025 को संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने में अपनी ऊर्जा लगाई, अब 2026 में कांग्रेस बड़े बदलाव की तरफ बढ़ने जा रही है।

यह बदलाव बड़े पैमाने पर कई स्तरों पर होने जा रहे हैं। पार्टी सही समय पर ठोस निर्णय लेने की असमंजस वाली अपनी पुरानी बीमारी से निजात पाने की ओर चल पड़ी है। पार्टी में जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जिसमे एक बड़ा नाम सचिन पायलेट का सामने आया है। सूत्रों के हवाले से खबर है की सचिन पायलट को कार्यकारी अध्यक्ष की कमान देने की तैयारी है ऐसे में ये जिम्मेदारी कांग्रेस के लिए कितनी बड़ी संजीवनी होगी, पढ़िए पूरी लेख..

Congress’s ‘Pilot’ Project 2026: लगातार चुनावी हार, अब पायलेट के कंधों पर दारोमदार ?

Congress’s ‘Pilot’ Project: वक्त है बदलाव का नारा देने वाली कांग्रेस में…बदलाव की बयार नजर आ रही है, खबर है कि शीर्ष स्तर पर सबकी भूमिका, जिम्मेदारी तय होने वाली है ताकि आम कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रहे कि किस मसले पर किससे अपनी बात रखनी है। पार्टी संगठन में व्यापक फेरबदल बहुत जल्द देखने को मिलेगा। कांग्रेस अपना कार्यकारी अध्यक्ष सचिन पायलेट को बना सकते है जो एक प्रभावी चेहरा है | और प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते है, और लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े रहे है |

अगर सचिन पायलट राजस्थान में काम करने की बजाए दिल्ली में ही सक्रिय रहते हैं तो आगामी चुनाव में एक युवा चेहरा होने के साथ ही कांग्रेस की तरफ से बड़ा ओबीसी कार्ड होंगे | सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी इस पर मुहर लगा सकते है, जहाँ तक मलिकार्जुन खड्गे का प्रश्न है वह इस फैसले का समर्थन करेंगे क्योकि गांधी परिवार का फरमान उनके लिए ब्रम्ह वाकया जैसा होगा | उधर पायलेट को जिम्मेदारी देने की खबरे उनके इन कार्यों के परिणाम मानी जा रही है |

Congress’s ‘Pilot’ Project 2026: पायलट को कमान!
• 2004 में मात्र 26 साल की उम्र में वे दौसा से
• लोकसभा चुनाव जीतकर भारत के सबसे युवा सांसद बने
• 2009 में अजमेर से दोबारा जीतने के बाद मनमोहन सिंह सरकार में
• संचार और सूचना प्रौद्योगिकी (2009) और कॉर्पोरेट मामलों (2012) का
• केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया, 2012 में प्रादेशिक सेना में अधिकारी (कैप्टन) के
• रूप में नियुक्त होने वाले पहले केंद्रीय मंत्री बने

Congress’s ‘Pilot’ Project 2026: राजस्थान की राजनीति में पायलट ने कई अहम् जिम्मेदारियां निभाई है
राजस्थान की राजनीति (2014 – 2020)
• 2014 के चुनावों में हार के बाद उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया
• 5 साल तक सड़कों पर संघर्ष किया और 2018 में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाए
• दिसंबर 2018 में वे टोंक विधानसभा से विधायक बने और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
• जुलाई 2020 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मतभेदों के कारण
• उन्हें उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पदों से हटा दिया गया था

Congress’s ‘Pilot’ Project 2026:कांग्रेस के युवा चेहरे होने के साथ ही सचिन पायलेट गांधी परिवार के बेहद नजदीकी माने जाते है और हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते आये हैं।

वर्तमान भूमिका और सक्रियता (2024 – 2026)
• वर्तमान में सचिन पायलेट कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (छत्तीसगढ़ प्रभारी) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
• इस समय राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनने की चर्चाओं में हैं
• युवाओं और किसानों के मुद्दों पर देशभर में सक्रिय हैं
• हाल ही में उन्होंने सरकार द्वारा MGNREGA के नाम परिवर्तन और
• अन्य नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की है
• पायलट को राजस्थान और देश के युवाओं में अत्यधिक लोकप्रिय माना जाता है

Congress’s ‘Pilot’ Project 2026: सचिन पायलेट को जिम्मेदारी, आगामी चुनाव की तैयारी ?

बहरहाल सियासी गलियारों में चर्चा है कि आगामी राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस सचिन पायलेट पर बड़ा दाव लगा सकती है केंद्र की राजनीति में मल्लिकार्जुन खड्गे एक दलित चेहरा है तो दूसरी तरफ पायलेट को कमान ओबीसी वोट बैंक के लिए संजीवनी का काम करेगा | लेकिन राहुल गांधी के उस बयान को भी नहीं बुलाया जा सकता जिसमे उन्होंने 90 -10 की बात छेड़कर विवाद शुरू करा दिया था राहुल ने कहा था, नौकरशाही हो या न्यायपलिका या फिर कारपोरेट सेक्टर इनमें 10 प्रतिशत उच्च जातियों को नौकरी मिलती है।

यहां तक की देश की सेना पर भी इन्हीं उच्च जातियों का कंट्रोल है। जबकि देश की 90 प्रतिशत आबादी ओबीसी, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक सत्ता की मुख्यधारा से बाहर है। उन्हेंने अवसर मिलते हैं, न प्रतिनिधित्व। इन सबके के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकरी अध्यक्ष की जिम्मेदारी नितिन नबीन को देकर एक अलग सन्देश देने का प्रयास किया | ऐसे में एक तरफ नितिन नबीन युवा चेहरा है तो कांग्रेस सचिन पायलेट को कार्यकरी अध्यक्ष की कमान सौपकर बड़ा दाव खेलने की तयारी में है इसका कितना असर आगामी चुनाव में पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी |

New year 2026: फिट और स्वस्थ रहने के लिए इन आसान व्यायामों से करें शुरुआत

New year 2026: खुद को सेहतमंद और सक्रिय बनाने का बेहतरीन अवसर

Job news: मध्यप्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती

Job news: मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के खाली

Bhopal news: ट्रेनों में नया सुरक्षा मॉडल लागू, सादे कपड़ों में जवान करेंगे गश्त

Bhopal news: मंडल से गुजरने वाली भीड़भाड़ वाली और प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों

ATM Cutting Gang Arrest: तेलंगाना में वारदात के बाद ग्वालियर में दबोचे गए 3 शातिर बदमाश

ATM Cutting Gang Arrest: ग्वालियर पुलिस ने तेलंगाना में एटीएम काटकर फरार

Stocks to Buy Today: Finolex Cables और Adani Gas समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत

Stocks to Buy Today: साल 2026 के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू

HR Top 10 News Today: जानें आज की मुख्य खबरें (02-01-2026)

HR Top 10 News Today: 1. हरियाणा में कड़ाके की ठंड का

CG Top 10 News Today: धान तस्करी से लेकर भोरमदेव कॉरिडोर तक (02-01-2026)

CG Top 10 News Today: 1. अंतरराज्यीय धान तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

MP Top 10 News Today: मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें (02-01-2026)

MP Top 10 News Today: 1. भोपाल दौरे पर संघ प्रमुख मोहन