कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गई है! कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने दावा ठोक दिया कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार इस साल दिसंबर तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल लेंगे। इतना ही नहीं, उनका कहना है कि शिवकुमार अगले 7.5 साल तक सीएम बने रहेंगे और पार्टी अगले विधानसभा चुनाव भी जीतेगी।

शिवगंगा ने दावणगेरे में पीटीआई से कहा, “नोट कर लो भाई, दिसंबर तक ये पक्का हो जाएगा। चाहो तो खून से लिखकर दे दूं कि डीके शिवकुमार सीएम बनेंगे। वो दिसंबर में कुर्सी लेंगे तो अगले पांच साल तक सरकार चलाएंगे, यानी कुल 7.5 साल तक वो ही बॉस रहेंगे।”
शिवकुमार का जलवा
चन्नागिरी के इस विधायक ने शिवकुमार की तारीफों के पुल बांधे। उनका कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सीटें बढ़ाने का सारा क्रेडिट शिवकुमार को जाता है। “उन्होंने पार्टी को मजबूत किया, अपनी जेब से पैसा लगाया, ढेर सारी कुर्बानियां दीं। उनकी चुप्पी को कमजोरी मत समझना। हाई कमान सब देख रहा है, मुझे पूरा यकीन है कि दिसंबर तक वो सीएम बनेंगे।”
“रोटेशनल सीएम” का खेल?
कर्नाटक कांग्रेस में “रोटेशनल सीएम” या “पावर-शेयरिंग” की चर्चाएं जोरों पर हैं। मई 2023 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी के लिए कांटे की टक्कर थी। आखिरकार, सिद्धारमैया को सीएम बनाया गया और शिवकुमार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई। उस वक्त खबरें उड़ी थीं कि ढाई साल बाद शिवकुमार को मौका मिलेगा, पर पार्टी ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की। दिसंबर 2024 में गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी ऐसी किसी डील से इनकार किया था।