प्रश्नकाल
विधायक शेषराज हरवंश पामगढ़ विधासभा क्षेत्र के बजट में सम्मिलित सड़क पुल/पीलिया के निर्माण में बजट सम्मिलित किया गया था क्या?कितने कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है? कितने निर्माण हुए है और कितने प्रगतिरत है???
कार्य को स्थगित करने का क्या कारण है और स्वीकृति कब प्राप्त हुई थी
उपमुख्यमंत्री अरुण साव
बजट में प्रावधानिक 3 कार्यों की स्वीकृति मिली जिनमें से 2 हो चुके है 1 बाकी है जिसका परीक्षण किया जा चुका है…24-25 में इसका आकलन तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है…
विधायक शेषराज हरवंश
2 वर्ष से अधिका का समय हो गया क्यों अब तक अपेक्षित है..??
अरुण साव -जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
विधायक चातुरी नन्द- हमारे क्षेत्र में भी अब तक कार्य सड़कों का रुका हुआ है वहां कब तक पूरा किया जाएगा??
अरुण साव – कार्य के परीक्षण कराए जा रहे है जल्द ही पूरे किए जाएंगे।
नेताप्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रश्नकाल में उठाया प्रदेश में बंद पड़े इंडक्शन फरनेश रोलिंग मिलो के कर्मचारियों के नियोजन का मामला??
जनवरी 24 से 25 तक कितने उत्पाद बंद हुए?
1 साल में 5 उत्पादन 1 ही जिले से बंद किए है?
कर्मचारियों को अब तक सहयोग क्यों नहीं दे पाए?
लखन लाल देवांगन उद्योग मंत्री
उन्हें भी सब्सिडी प्रदान की गई है ब्याज अनुदान में पांचों को 75 लाख 29 हजार की राशि अनुदान दी गई है…2023 में भी को ग्रेस के शासन काल में 18 काम बंद हुए है…आपके कार्यकाल में लगभग 27 5 साल में बंद हुए है….
चरण दास महंत
पंडरिया में शुगर फैक्ट्री खुली थी लेकिन उत्पादन करने वालो को पैसे ना देने पर वह बंद किया भोरमदेव शक्कर कारखान भी बंद सूरजपुर जिले के करसा में भी शुगर फैक्ट्री बंद ये लगातार ये बंद होते जा रहे है तो आपकी औद्योगिक नीति का क्या मतलब है?
मंत्री
प्रश्न में अलग से हटकर वर्ष पूछा जा रहा है तो इसकी जानकारी अलग से दे दी जाएगी
नेताप्रतिपक्ष
मिनी स्टील प्लांट में जितने बंद हुए है इसमें 24 से 25 के दौरान क्या एक भी नया स्टील प्लांट खुला है?
मंत्री
नहीं अब तक खुला नहीं है लेकिन अलग लग उद्योगपतियों से चर्चा हुई हैंजो स्टील प्लांट खोलना चाह रहे है?
नेताप्रतिपक्ष
अब तक कितने कर्मचारियों को मुआवजा का भुगतान किया गए है और कितना किया गया है?
मंत्री लखन लाल देवांगन
श्रम विभाग के नियमानुसार जो प्रावधान है उसे किया जायेगा जो भी नियमानुसार होगा वो करेंगे
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्रोत विहीन स्थानों की मांगी जानकारी
पीएचई मंत्री अरुण साव ने बताया- 653 स्रोत विहीन गांव हैं.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- चार महीने पहले मुझे इसकी विस्तृत जानकारी देने की बात मंत्री ने कही थी लेकिन आज तक जवाब नहीं दिया गया. कितने गांव में जल स्रोत नहीं है? कितने गांवों में पाइपलाइन और टंकी बनाई गई है?
पीएचई मंत्री ने कहा कि- हर स्कीम में स्रोत आइडेंटिटिफ़ाई था. 653 गाँवों में पाइपलाइन और टंकी बनाई गई है. ग्राम सभा ने अनुमोदन किया है. अप्रैल 2023 में हैंडपंप का टेंडर हुआ. इसके बाद काम का विश्लेषण कर एक साथ सरकार ने छह एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया गया था.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा- जब डीपीआर बनाया गया तब जल स्रोत नहीं पाया गया था.
मंत्री अरुण साव ने कहा- हर एक डीपीआर में जल स्रोत चिन्हांकित था.
अजय चंद्राकर ने कहा- डीपीआर में जल स्रोत नहीं होने के बाद भी पाइपलाइन बिछाई गई. टंकी बनाई गई. यह खुला करप्शन है. क्या उन अफसरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी?
पीएचई मंत्री अरुण साव ने कहा- किसी भी ठेकेदार का 70 फीसदी काम नहीं होने की स्थिति में राशि का भुगतान नहीं होगा. जल स्रोत के मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एक साथ घोड़ों पर सवार होकर निकला 61 दूल्हों का काफिला… यह भी पढ़े