इंग्लिश क्लब चेल्सी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टीम ने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) को हराकर दूसरी बार FIFA क्लब वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित मेटलाइफ स्टेडियम में खेला गया, जहां चेल्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट का बदला हुआ फॉर्मेट
- इस बार क्लब वर्ल्ड कप को नए फॉर्मेट में आयोजित किया गया।
- 14 जून से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि पहले केवल 8 टीमें हिस्सा लिया करती थीं।
- यह टूर्नामेंट 2000 से FIFA द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसका मकसद दुनिया की सबसे बेहतरीन क्लब टीम को तय करना है।
फाइनल में चेल्सी का दबदबा
चेल्सी ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाए रखा।
गोल स्कोरिंग डिटेल:
- 22वें मिनट: कोल पाल्मर ने पहला गोल किया।
- 30वें मिनट: पाल्मर ने एक और शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
- 43वें मिनट: जोआओ पेड्रो ने तीसरा गोल कर PSG की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दीं।
कोल पाल्मर बने स्टार प्लेयर
चेल्सी के युवा खिलाड़ी कोल पाल्मर ने फाइनल में दो गोल दागे और टूर्नामेंट में तीन गोल व दो असिस्ट किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बॉल अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मिलता है।
- गोलकीपर रॉबर्ट सांचेज को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्डन ग्लव अवार्ड मिला।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दी ट्रॉफी
मैच के दौरान एक खास बात यह रही कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी और कोल पाल्मर को गोल्डन बॉल अवार्ड दिया।
PSG का सीजन शानदार लेकिन फाइनल में हार
हालांकि PSG का यह सीजन भी बेहद सफल रहा:
- टीम ने इस साल चैंपियंस लीग, लीग 1 और फ्रेंच कप का खिताब जीतकर ट्रेबल अपने नाम किया।
- PSG ट्रेबल जीतने वाली पहली फ्रेंच टीम बन गई है, लेकिन फाइनल मुकाबले में चेल्सी के आगे टिक नहीं सकी।
चेल्सी की जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बड़े मुकाबलों की टीम है। कोल पाल्मर जैसे युवा खिलाड़ियों का उभार इंग्लिश क्लब के लिए भविष्य की बड़ी उम्मीद है। वहीं PSG के लिए यह सीजन गौरवशाली रहा, लेकिन क्लब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उनसे दूर रह गई।