Reporter: Devendra Shrivas, Edit By: Mohit Jain
चांपा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर चोरों समेत चोरी का माल खरीदने वाला एक सराफा व्यापारी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण और सोना गलाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में 7 और 8 नवंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात चोरी कर लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
CCTV और तकनीकी जांच से पकड़े गए चोर
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोरबा जिले में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी का माल एक सराफा व्यापारी को बेच दिया था।

सुनार से बरामद हुआ गलाया हुआ सोना
चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने संबंधित सोनार को भी हिरासत में लिया, जिसके पास से गलाया हुआ सोना-चांदी और आभूषण गलाने के उपकरण बरामद किए गए।
तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ने का दावा कर रही है।





