रायपुरर: मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने युवाओं व किसानों के लिए अहम फैलसे लिए है। जिसके चलते युवाओं व किसानों को भारी छूट दी गई है। बता दें कि मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खेल प्रोत्साहन योजना के तहत खेल संस्कृति को बढ़ाने के लिए खेल क्लबों को छूट दी है। वहीं खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही डेयरी उद्यमिता को भी बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किए है। साथ ही पुलिस भर्ती में भी छूट दी गई है।
इन योजनाओं में दी छूट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इन निर्णयों में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को ऊंचाई और सीने की मापदंड में छूट, खेल प्रोत्साहन योजना के तहत आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, और फोर्टिफाइड चावल के प्रोत्साहन जैसे मुद्दे शामिल हैं। वहीं खेल प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेल क्लबों को प्रोत्साहित किया जाएगा और खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्री परिषद ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और सीना के निर्धारित मापदण्ड में एक बार के लिए छूट प्रदान करने का निर्णय लिया। जिसके तहत छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर की सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में निर्धारित न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाये 78 सेमी एवं फुलाने पर 83 सेमी केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए केवल एक बार के लिए छूट देने का निर्णय लिया गया है।