संवाददाता: रतन कुमार मंडल | स्थान: जामताड़ा
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर जामताड़ा समाहरणालय के एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता समेत जिला प्रशासन और विभिन्न अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
सौहार्द और अनुशासन के साथ मनाएं पर्व: उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त रवि आनंद ने उपस्थित सभी लोगों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण जुलूस मार्गों पर बाधाएं आ सकती हैं, इसलिए एक दिन पहले रूट का भौतिक निरीक्षण किया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा समितियां प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालें और स्थानीय थाना प्रभारी तथा अंचल अधिकारी से निरंतर संपर्क में रहें।
डीसी ने यह भी निर्देश दिया कि मुहर्रम के दिन जिले में सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी और ड्राई डे घोषित रहेगा। नकली शराब की बिक्री पर भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं: पुलिस अधीक्षक
एसपी राज कुमार मेहता ने स्पष्ट किया कि स्थानीय शांति समिति की जानकारी के बिना कोई भी जुलूस आगामी नहीं बढ़ेगा। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और शांति समिति के सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोगों से अपील की कि छोटी घटनाओं को सांप्रदायिक रंग न दें और किसी भी स्थिति में कानून हाथ में लेने की बजाय प्रशासन को सूचित करें। सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने पर्व की सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।