रिपोर्ट- संजीव कुमार
झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोमवार को बोकारो के डीसी ऑफिस के समक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा का पुतला दहन किया।
इस प्रदर्शन के पीछे मुख्य वजह हूल दिवस (30 जून) के दिन भोगनाडीह में हुई घटनाएं थीं, जिन्हें झामुमो नेताओं ने भाजपा की आदिवासी विरोधी साजिश करार दिया।
शहीदों का अपमान कर रही है भाजपा: झामुमो
झामुमो नेताओं ने कहा कि जिस धरती पर सिद्धू-कान्हू जैसे महान आदिवासी वीरों ने शहादत दी, वहां भाजपा की चालबाजियों ने शहीदों का अपमान किया है। उनका आरोप है कि भाजपा लगातार आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के बीच फूट डालने का प्रयास कर रही है।
“संताल को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा”
नेताओं ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा संताल परगना को मणिपुर जैसे हालात में ढकेलना चाहती है, लेकिन झारखंड की जनता और झामुमो ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राज्य संविधान, सद्भाव और संघर्ष की धरती है, जिसे तोड़ने की साजिश अब नहीं चलेगी।
“सत्ता से बाहर होने की बौखलाहट है वजह”
नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की सत्ता से बाहर किए जाने की बौखलाहट में भाजपा इस तरह की साजिश और अफवाहें फैला रही है। लेकिन जनता अब सब जान चुकी है और बार-बार इन चालों का जवाब दे रही है।