अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर से चर्चा में है। उनके विवादित बयान को लेकर भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि- हमारे नबी के बारे में प्रायोजित ढंग से नफरत फैलाने का प्रोपोगंडा चलाया जा रहा है। महंत के खिलाफ महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में FIR हुई है। देश में नवरात्रि का पर्व चल रहा है ऐसे में अप्रिय घटना कराने की कोशिश की जा रही है, इससे लोग सावधान रहें इनकी बातों में न आएं।
महंत पर केस दर्ज करने की मांग
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस तरह के बयानों के पीछे किसी पार्टी का हाथ है। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी। डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह बयान 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया था। भोपाल में कांग्रेस ने ज्ञापन में महंत पर केस दर्ज करने की भी मांग की।
क्या था बयान
गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने विवादित बयान 29 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान दिया था. जिसके वायरल होने के बाद से हंगामा खड़ा हो गया. उन्होंने रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी