Bhopal: विवादित IAS संतोष वर्मा का नया वीडियो आया सामने, फिर बयान को लेकर चर्चा तेज विवादों में घिरे आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने विचारधारा को खत्म करने की बात कही है। वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर उनके बयान चर्चा का विषय बन गए हैं।
जाति-धर्म नहीं, विचारधारा से है लड़ाई
वीडियो में संतोष वर्मा कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी लड़ाई किसी जाति या धर्म से नहीं, बल्कि विचारधारा से है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज में गलत सोच और मानसिकता के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।

ईद की नमाज और जकात की तारीफ
संतोष वर्मा ने वीडियो में ईद की नमाज और जकात की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जकात में जिसकी जितनी इच्छा होती है, वह उतनी राशि समाज के लिए देता है। उन्होंने इसे सामाजिक सहयोग का बेहतर उदाहरण बताया।
कमाई का हिस्सा समाज को देने की बात
आईएएस वर्मा ने कहा कि जकात की तर्ज पर हर व्यक्ति को अपनी कमाई का करीब 15 प्रतिशत हिस्सा समाज के कल्याण के लिए देना चाहिए। उनका मानना है कि इससे समाज में समानता और सहयोग की भावना मजबूत होगी।
दलित अधिकारियों से अपील
वीडियो में संतोष वर्मा ने दलित अधिकारियों से भी अपील की और कहा कि उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए। उन्होंने आत्मसम्मान और अधिकारों के साथ आगे बढ़ने की बात कही।
नया वीडियो सामने आने के बाद संतोष वर्मा के बयान एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: MP Tiger Reserve: कोर क्षेत्र मोबाइल पर प्रतिबंध, कोर एरिया में फोटो-वीडियो पर रोक





