ओवरफ्लो पॉइंट पर सेल्फी और बच्चों की डुबकियां, प्रशासन के इंतज़ामों की खुली पोल
बालोद। जिले का मशहूर तांदुला डेम इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। डेम लबालब भर चुका है और इसकी खूबसूरती को निहारने दूर-दूर से सैलानी पहुँच रहे हैं। मनोरम नज़ारे देखने लायक हैं, लेकिन इसी बीच लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो हादसे की आशंका को बढ़ा रही हैं।
ओवरफ्लो पॉइंट पर सेल्फी का खतरा
सैलानियों की भीड़ के बीच कई लोग तांदुला डेम के उस हिस्से तक पहुँच रहे हैं, जहाँ से पानी ओवरफ्लो होता है। यहाँ लोग सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। तेज बहाव और फिसलन भरी सतह के बीच इस तरह का जोखिम हादसे को दावत दे सकता है।
बच्चे कर रहे हैं छलांगें
केवल बड़े ही नहीं, बल्कि कई छोटे बच्चे भी डेम में छलांग लगाकर नहाते देखे गए। पानी की गहराई और तेज धारा को देखते हुए यह बेहद खतरनाक है। विशेषज्ञों के अनुसार, थोड़ी-सी असावधानी बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है।
प्रशासन के इंतजामों की पोल खुली
हालांकि प्रशासन का दावा है कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किए गए हैं, लेकिन तांदुला डेम की वास्तविक तस्वीर इन दावों की पोल खोल रही है। मौके पर न तो सुरक्षा कर्मी नजर आते हैं और न ही चेतावनी बोर्ड का पालन होता दिख रहा है।
पहले भी हो चुके हादसे
गौरतलब है कि हाल ही में बालोद के सियादेवी मंदिर के पास दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचा ली, लेकिन इसके बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं।