बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला। एडिलेड के एडिलेड स्टेडियम में पिंक बॉल से यह मुकाबला खेला गया। मुकाबले में शिकस्त के बाद भारत पर सीरीज़ में हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 24 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया 29 रन से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 337 रन पर आउट हो गई। बढ़त 157 रन की हासिल की। ट्रेविस हेड ने 140, उस्मान ख्वाजा ने 13,नाथन मैकस्वीनी ने 39, मार्नस लाबुशेन ने 64 रन बनाए जबिक स्टीव स्मिथ ने दो रन बनाए। मिचेल मार्श ने 9, एलेक्स कैरी ने 15 और पेट कमिंस ने 18 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 18 और स्कॉट बोलैंड बगैर खाता खोले आउट हुए। नाथन लियोन ने नाबाद 4 रन बनाए।जसप्रीत बुमराह ने 4 मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। नितीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।
भारत की पहली पारी
इससे पहले भारतीय टीम 44.1 ओवर में 180 रन पर आउट हो गई। नितीश रेड्डी की जुझारू पारी के दम पर भारतीय टीम 200 के करीब पहुंची। यशस्वी जायसवाल मैच की पहली गेंद पर आउट हुए। केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 3, ऋषभ पंत ने 21, रविचंद्रन अश्विन ने 22, नितीश रेड्डी ने 42 रन बनाए।हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खोल पाए। मौहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल स्टॉर्क ने सबसे ज़्यादा 6 विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड और पेट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए।