रिपोर्टर: ताराचंद पटेल
महासमुंद – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर महासमुंद जिले पहुंचे। सरायपाली में उन्होंने घण्टेश्वरी मंदिर परिसर में बने ‘अटल परिसर’ का लोकार्पण किया और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आज सरायपाली में 1 करोड़ 67 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा, “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का छत्तीसगढ़ निर्माण में जो योगदान है, वह अतुलनीय है। इसी वजह से राज्य के हर नगर निकाय में ‘अटल परिसर’ का निर्माण कराया जा रहा है।”
सरायपाली को दो करोड़ की नई सौगात
अरुण साव ने कार्यक्रम में सरायपाली के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये की नई सौगात देने की घोषणा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरायपाली के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है।
किसानों को खाद की किल्लत नहीं होगी
खाद की समस्या पर पूछे गए सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार इस विषय को लेकर गंभीर है। किसानों को खाद की कोई परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी डिप्टी सीएम को क्षेत्र की आवश्यकताओं से अवगत कराया। अरुण साव ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।