BY: MOHIT JAIN
वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अन्वेषी जैन आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचीं। उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
इस मामले में अन्वेषी से पहले कई बड़ी हस्तियों को भी सवाल-जवाब का सामना करना पड़ा है। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, सांसद मिमी चक्रवर्ती और कई क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं।
क्यों बुलाया गया ED दफ्तर?
यह जांच 1xBet सट्टेबाजी ऐप और उससे जुड़े नेटवर्क से जुड़ी है। आरोप है कि इन ऐप्स के जरिए
- करोड़ों रुपये की ठगी हुई
- टैक्स चोरी की गई
- निवेशकों के पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया
#WATCH | Delhi: Actor and social media influencer Anveshi Jain arrives at the ED Headquarters to join the investigation in one of the betting apps-related money laundering cases. She reached here to join questioning in connection with ED's probe into the alleged illegal betting… pic.twitter.com/oufbgtQ3nH
— ANI (@ANI) September 23, 2025
साल 2023 में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 1xBet समेत 174 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इसके बाद भी इस नेटवर्क के तार लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ED मनोरंजन और खेल जगत की कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ कर रही है।
किन-किन से हो चुकी है पूछताछ?
इस केस में पहले ही कई बड़े नाम ED के रडार पर आ चुके हैं।
- बॉलीवुड से सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती
- क्रिकेट से सुरेश रैना, शिखर धवन, युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा
इन सभी से जांच एजेंसी ने विस्तृत पूछताछ की है।
अन्वेषी जैन कौन हैं?
अन्वेषी जैन एक्ट्रेस, सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
- 2019 में एकता कपूर की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ से उन्होंने पहचान बनाई
- वह मध्य प्रदेश के जैन परिवार से आती हैं
- MBA की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने मुंबई का रुख किया
- मार्टिन, ड्रैगन, गुडिया की शादी, बॉस और हू इज योर डैडी जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं
अपनी बोल्ड इमेज और बेबाक अंदाज की वजह से वह हमेशा चर्चा में रहती हैं।
मामला अभी जांच के अधीन
फिलहाल ED ने अन्वेषी जैन से लंबी पूछताछ शुरू कर दी है। एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या उनका नाम सीधे तौर पर मनी ट्रेल से जुड़ा है या फिर केवल प्रमोशन और विज्ञापन के जरिए यह लिंक सामने आया है।
इस केस की तह तक जाने के लिए एजेंसी आने वाले दिनों में और भी बड़े चेहरों से सवाल-जवाब कर सकती है।