BY: Yoganand Shrivastva
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से कुछ दिन पहले दामाद के साथ फरार हुई महिला ने अब पुलिस के सामने चौंकाने वाली बातें कही हैं। अनीता उर्फ सपना, जोकि एक सास हैं, ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई रहस्य उजागर किए हैं। बिहार के नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ी गई इस महिला ने बताया कि वह अपने पति की मारपीट और उपेक्षा से तंग आकर घर छोड़ने को मजबूर हुई।

दामाद संग भागने की वजह
पुलिस पूछताछ में अनीता ने साफ कहा,
“अब मैं राहुल के साथ रहना चाहती हूं। मेरे पति जितेंद्र शराब के आदी हैं, मुझसे मारपीट करते हैं और घरेलू खर्च के लिए पैसे भी नहीं देते। जब 1500 रुपये की जरूरत पड़ी, तब भी मुझसे दुर्व्यवहार किया।”
अनीता ने बताया कि उनके पति छह-छह महीने तक कुछ काम नहीं करते, बस दिनभर शराब पीते रहते हैं।
“इतने सालों में एक घर भी नहीं बना सके। मुझे हर छोटी रकम का हिसाब देना पड़ता है। ये जिंदगी अब और नहीं झेली जाती।”
सामाजिक आरोपों पर सफाई
महिला ने यह भी बताया कि परिवार उस पर साढ़े तीन लाख रुपये और गहने लेकर भागने का झूठा आरोप लगा रहा है।
“मैं सिर्फ अपने गले का मंगलसूत्र और पैरों की पायल पहनकर निकली थी। ना कोई पैसा ले गई, ना कोई जेवर।”
अनीता ने आगे कहा कि उन्होंने राहुल से अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वह अब उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं।
पति के तानों से टूटी अनीता
भावुक होते हुए अनीता ने पुलिस को बताया,
“पति बार-बार मुझ पर शक करता था। कहता था कि मैं दामाद से बात करती हूं। मुझे ताने दिए जाते थे कि उसी के साथ भाग जाओ। जब बात हद से पार हो गई, तो मैंने वही किया जो वो बार-बार कहता था। अब मैं अपनी मर्जी से जिंदगी जीना चाहती हूं।”
दामाद और सास का नया रिश्ता
दूसरी ओर, दामाद राहुल ने भी पुलिस को बताया कि अनीता ही उसका सच्चा प्यार है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया है और अब शादी की योजना पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी कानूनी पहलुओं की जांच की जा रही है।
ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में शामिल होंगे शिवराज सिंह चौहान..यह भी पढ़े