उत्तर प्रदेश से लगातार तेंदुए और आदमखोर भेड़िए की खबरें सामने आ रही है। जहां एक ओर बहराइच में आदमखोर भेड़िए ने आतंक मचा रखा है तो वहीं दूसरी ओर अब तेंदुए से भी डर का माहौल है। मुरादाबाद जनपद का मामला है। जहां के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुए देखे गए हैं जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। इससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाना क्षेत्र का है। जहां के कई गांव से तेंदुए की वीडियो सामने आएं हैं, जिसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। ग्रामीण अपने खेतों पर काम करने के लिए इकट्ठा होकर पहुंच रहे हैं और अपनी फसल की देखभाल कर रहे हैं।
तेंदुए की वीडियो वायरल से ग्रामीणों की उड़ी नींद
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मधुआ खालसा से तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमे आदमखोर तेंदुआ साफ देखा जा सकता है,मधुआ खालसा और चांदखेड़ी लिंक रोड का ये वीडियो है जिसमे कुछ युवकों द्वारा कार के अंदर से तेंदुए को कैमरे में कैद किया गया है,उससे पहले गांव बैरमपुर में तेंदुए को कैमरे में कैद किया गया वहां पर तेंदुआ एक पेड़ से छलांग लागता हुआ नजर आ रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई थी लेकिन सूचना के बाद भी कोई अधिकारी संज्ञान लेने को तैयार नही है,तेंदुआ दिखने से किसानो में डर के माहौल बना हुआ है।