Mohit Jain
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की याद में आज शाम मुंबई में भव्य प्रेयर मीट का आयोजन किया जा रहा है। देओल परिवार ने इस आयोजन को एक खास नाम दिया है- ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े सितारों के शामिल होने की संभावना है, वहीं मशहूर गायक सोनू निगम श्रद्धांजलि स्वरूप धर्मेंद्र के लोकप्रिय गीत प्रस्तुत करेंगे।
ताज लैंड्स एंड में होगा आयोजन

देओल परिवार द्वारा जारी आधिकारिक पोस्टर में धर्मेंद्र की जवानी की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ शीर्षक दिया गया है। पोस्टर में बताया गया कि प्रेयर मीट आज यानी 27 नवंबर को शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के सीसाइड लॉन्स में आयोजित होगी।
यह कार्यक्रम शांत, गरिमामय और बेहद सादगीपूर्ण तरीके से रखा गया है, जहाँ परिवार, करीबी दोस्त और फिल्मी जगत के लोग धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे।
सोनू निगम देंगे भावपूर्ण प्रस्तुति
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मौके पर सोनू निगम धर्मेंद्र के कुछ यादगार गीत गाकर माहौल को भावुक और यादगार बना सकते हैं। परिवार ने इस आयोजन को भावनाओं का समागम और अभिनेता के शानदार जीवन का उत्सव बताया है।
सितारों की मौजूदगी से सजेगा कार्यक्रम
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहले ही अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और कई अन्य बड़े कलाकार शामिल हुए थे। आज की प्रेयर मीट में भी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज सितारों के आने की उम्मीद है।

धर्मेंद्र का शानदार फिल्मी सफर
धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को जुहू स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। वे 89 वर्ष के थे। अपने छह दशक लंबे करियर में उन्होंने हकीकत, अनुपमा, फूल और पत्थर, सत्यकाम, मेरा गांव मेरा देश, शोले, ड्रीम गर्ल और द बर्निंग ट्रेन जैसी अनगिनत यादगार फिल्में दीं, जो उन्हें सदाबहार सुपरस्टार बनाती हैं।
जल्द रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ इस दिसंबर रिलीज होने जा रही है। इसमें वे 21 वर्ष की उम्र में शहीद हुए वॉर हीरो अरुण खेत्रपाल के पिता, ब्रिगेडियर खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।





