BY: MOHIT JAIN
टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर रवाना होने जा रही है। इस दौरे में भारत तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलेगा। भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दो बैचों में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी पहला दल सुबह और दूसरा शाम की फ्लाइट से जाएगा।

इस बीच, विराट कोहली मंगलवार की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंचे, जहां उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया। विराट भारत लौटने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे। उन्होंने इस साल 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आखिरी वनडे खेला था। टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से वे पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।
भारतीय ODI टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), मैट रेनेसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।
विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली वनडे में अब तक 51 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने इस साल 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था और 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहा।