BY: MOHIT JAIN
मध्य प्रदेश से जुड़ी ताजा और बड़ी खबरें अब एक ही जगह। आज हम आपके लिए लाए हैं प्रदेश की 10 प्रमुख अपडेट्स – कला, खेल, राजनीति, अपराध, मौसम और किसानों से जुड़ी बड़ी जानकारी।
1. सोनू निगम को मिला 2024 का लता मंगेशकर सम्मान
इंदौर में आयोजित समारोह में मशहूर गायक सोनू निगम को लता मंगेशकर सम्मान 2024 से नवाजा गया। कार्यक्रम में सीएम ने उन्हें अपना पसंदीदा गायक बताया। सोनू निगम ने याद किया कि वे 30 साल पहले भी इसी मंच पर आए थे।
2. हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद बनी बैडमिंटन नेशनल चैंपियन
पूर्व मंत्री की बेटी ने हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद बैडमिंटन में नेशनल चैंपियनशिप जीती। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना था। वहीं, 7 महीने पहले नया दिल पाकर लौटे व्यापारी अब फिर से सामान्य जीवन जी रहे हैं।
3. एमसीयू छात्र साइबर फ्रॉड में गिरफ्तार
भोपाल से जुड़े मामले में एमसीयू का छात्र बिहार से पकड़ा गया। वह बैंक खाते खुलवाकर 5,000 रुपए तक कमीशन लेता था। पुलिस ने खुलासा किया कि 250 खातों से लगभग 3 करोड़ रुपए की ठगी की गई।
4. छतरपुर में 9 निजी एम्बुलेंस जब्त
प्रशासन ने छतरपुर में कार्रवाई करते हुए 9 निजी एम्बुलेंस जब्त कीं। इन पर अवैध वसूली और सुविधाओं की कमी के आरोप लगे थे।
5. इंदौर से चलेगी नई स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने इंदौर से खड़की और निजामुद्दीन के बीच विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन यात्रियों की बढ़ती सुविधा और त्योहारों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है।
6. ग्वालियर मेला जल्द होगा शुरू
ग्वालियर में पारंपरिक मेला अगले एक सप्ताह में शुरू होने का दावा किया गया है। दुकानों के आवंटन के लिए इस बार ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की गई है।
7. मानसून ने एमपी में कोटा पूरा किया
मध्य प्रदेश में इस साल सामान्य से 22% ज्यादा बारिश दर्ज हुई। प्रदेश के 49 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इसी सप्ताह मानसून प्रदेश से विदा लेगा।
8. किसानों को राहत: भावांतर योजना
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब मप्र की मंडियों में हर 15 दिन में सोयाबीन का मॉडल रेट तय होगा। इससे किसानों को भावांतर योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
9. टीम इंडिया की जीत पर एमपी में जश्न
टीम इंडिया की जीत के बाद भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई शहरों में जश्न मनाया गया। गरबा पंडालों में फैन्स जमकर झूमे और आतिशबाजी हुई।
10. देपालपुर को 100 दिन में स्वच्छ परिषद बनाने का संकल्प
इंदौर के अनुभव से प्रेरणा लेते हुए देपालपुर को 100 दिन में स्वच्छ परिषद बनाने की योजना बनाई गई है। सबसे स्वच्छ वार्ड को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।





