रिपोर्ट: विकास गुप्ता, एडिट: विजय नंदन
रविवार को लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस और ओमनी वैन की जोरदार भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। तीन घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय ओयल में चल रहा है, जबकि सात गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया।
डीएम-एसपी पहुंचे अस्पताल, घायलों का लिया हालचाल
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा तुरंत जिला चिकित्सालय ओयल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
डीएम ने चिकित्सकों से उपचार की स्थिति जानी और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ रेफर किए गए घायलों की चिकित्सकीय व्यवस्था पर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।

डीएम-एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
अस्पताल पहुंचने के बाद डीएम-एसपी दुर्घटना स्थल पर भी गए और मौके का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, सीओ सिटी, तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जर्जर सड़क मार्ग पर बनेगी सीसी रोड
जिला अस्पताल जाने वाले जर्जर मार्ग को लेकर डीएम ने भी निरीक्षण किया। मौके पर पीडी (डीआरडीए) एसएन चौरसिया को सीसी रोड का प्रस्ताव तैयार कर तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल आने-जाने में सुविधा होगी।