रिपोर्ट- रूपेश सोनी
पिस्टल-कारतूस और 35 हजार रुपये बरामद
हजारीबाग। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 23 सितंबर की रात गुप्त सूचना पर कटकमदाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियारों समेत दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में सशस्त्र बल और थाना पुलिस की टीम ने इलाके में वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान महुडर-विष्णुपुरी रोड पर अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष राणा, दीपक गुप्ता और अमन कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, कुल 10 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए।
पूछताछ में अपराधियों ने खीरगांव पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी अभिनाश कुमार और उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
इस कार्रवाई में कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा समेत पुलिस बल और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बचना मुश्किल है।