प्रदेश में महिलाओ के साथ होने वाले अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आजकल हर तरफ छोटी छोटी किशोरियों पर अत्याचार की घटनायें बढ़ती जा रहीं हैं, सख़्त कानून के बाबजूद खुराफाती बेखौफ वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। बेटमा थाना क्षेत्र के अंर्तगत कालीबिल्लोद में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिक स्कूली छात्र के साथ दुष्कर्म की घटना के मामले में बेटमा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को की धारा में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कालीबिल्लोद गांव की घटना
बेटमा पुलिस के अनुशार जब पीड़िता शासकीय हाई स्कूल कालीबिल्लोद में कक्षा आठवी में पढ़ती थी तब पीड़िता की कक्षा में पढ़ता वाले छात्र ने पीड़िता को उसके दोस्त से बात कर करने को कहा पर पीड़िता ने मना कर दिया। आज से एक साल पहले की बात है पीड़िता को छात्र ने अपने दोस्त से बात करने को कहा तो पीड़िता ने कहा मैं बात करती हूं।
दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
छात्र शमशान घाट के पास ले गया जहां उसका दोस्त मिला पीड़िता ने आरोपी से पूछा कि मुझे क्यो परेशान कर रहे हो मैने मना कर दिया कि मुझे बात नहीं करनी। तो आरोपी बोला कोई परेशान नहीं कर रहे बात करने का बोल रहा था उसके बाद फिर आरोपी पीड़िता के साथ जोर जबरजस्ती करने लगा तो पीड़िता वहां से भागने लगी। पीड़िता ने एक को पकड़ लिया तो तो दूसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मां के साथ पीड़िता ने थाने जाकर की शिकायत
पीड़िता को धमकी दी की घर पर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। पीड़िता ने डर से घर पर किसी को नहीं बताया फिर उसके बाद अगले महीने को पीड़िता की माता काम के लिये गयी थी, तो आरोपी ने पीड़िता के घर गया और घर का गेट लगाकर एक बार फिर से गलत काम किया। पीड़िता की मां घर आई तो उन्होने घर का दरवाजा खटखटाया और खोलने को कहा तो पीड़िता ने आरोपी को धक्का देकर दरवाजा खोला आरोपी ने मां बेटी दोनों को धक्का देकर भाग गया पीड़िता ने अपनी मां को सारी बात बताई और बेटमा थाना आकार प्रकरण दर्ज कराया ।
Aaj Ka Rashifal 18 February 2025: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!





