BY: MOHIT JAIN
मध्यप्रदेश में आज मौसम, राजनीति, अपराध और सामाजिक घटनाओं से जुड़ी कई बड़ी ख़बरें सामने आईं। कहीं भारी बारिश का अलर्ट है, तो कहीं विकास कार्यों की नई शुरुआत। आइए जानते हैं राज्यभर की 10 अहम सुर्खियाँ।
1. खरगोन-बड़वानी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने खरगोन और बड़वानी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भोपाल और जबलपुर में बादल छाए रहेंगे, जबकि कई जिलों में धूप खिलने की संभावना है। अब तक प्रदेश में औसत से 7 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
2. पीएम मोदी आज धार में रखेंगे ‘पीएम मित्रा पार्क’ की नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धार जिले में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखेंगे। यहां तैयार कपड़े सीधे गुजरात के कांडला पोर्ट के जरिए विदेश भेजे जाएंगे। इस परियोजना से लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
3. नंदिनी मर्डर केस में नया मोड़
ग्वालियर में नंदिनी मर्डर केस ने नया मोड़ ले लिया है। आरोपी बॉयफ्रेंड का चेहरा जंगल में कुचला गया था और दुपट्टे के सबूत से गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि, गवाह पलट जाने के बाद अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया। वहीं एक अन्य केस में ग्वालियर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
4. इंदौर में दो डॉक्टरों को सज़ा
इंदौर में 14 साल पुराने केस का फैसला आया है। एक सोनोग्राफी सेंटर में गर्भवती महिला और डॉक्टर के साइन न होने पर कोर्ट ने दो डॉक्टरों को एक-एक साल की सजा सुनाई है।
5. महाकाल मंदिर समिति में अवैध नियुक्ति का मामला
उज्जैन महाकाल मंदिर समिति में आधार कार्ड के बिना पुजारी और पुरोहितों की नियुक्ति पर सवाल उठे हैं। हाईकोर्ट ने इसे अवैध करार दिया है और तीन महीने के भीतर उज्जैन कलेक्टर से जवाब मांगा है।
6. इंदौर में कॉन्स्टेबल ने रोकी मौत दौड़ती ट्रक
इंदौर में एक ट्रक बेकाबू होकर लोगों को कुचल रहा था। इस दौरान एक बहादुर कॉन्स्टेबल चलते ट्रक पर चढ़ गया और उसे रोकने में कामयाब रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब उस कॉन्स्टेबल को सम्मानित करेंगे।
7. बैतूल की दुर्गा का महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयन
बैतूल की दुर्गा ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी। टीचर्स का सपोर्ट न मिलने के बाद भी उन्होंने संघर्ष जारी रखा और भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में जगह बनाई।
8. DCS सर्वेयरों की मांग
जबलपुर में DCS सर्वेयरों ने सरकार से नौकरी स्थायी करने, बीमा सुविधा और पहचान पत्र जारी करने की मांग की है। सर्वेयरों का कहना है कि बिना सुरक्षा के काम करना उनके लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
9. उज्जैन में भाकिसं का प्रदर्शन
उज्जैन में भारतीय किसान संघ (भाकिसं) ने लैंड-पुलिंग एक्ट का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। संगठन ने चेतावनी दी है कि सिंहस्थ को रेगिस्तान का रण मत बनाओ, वरना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
10. भोपाल में संक्रमण का खतरा
AIIMS की रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल में ‘मेली ओडोसिस’ नामक संक्रमण के अब तक 130 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। लक्षण टीबी जैसे दिखाई देने के कारण मरीज गलत इलाज करा रहे हैं, जिससे हर 10 में से 4 की मौत हो रही है।