BY: MOHIT JAIN
मध्य प्रदेश में मौसम, राजनीति, प्रशासन और हादसों से जुड़ी बड़ी खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है तो कहीं ट्रक हादसे और अस्पतालों की लापरवाही चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके साथ ही पीएम मित्रा पार्क से रोजगार के अवसर, IAS तबादले और नई फ्लाइट की शुरुआत भी राज्यवासियों के लिए अहम खबरें हैं।
1. एमपी में भारी बारिश का अलर्ट नहीं
अगले तीन दिन सिर्फ हल्की बारिश होगी। अब तक राज्य में औसतन 42.1 इंच पानी गिर चुका है।
2. धार में पीएम मित्रा पार्क
धार के भैंसोला में 2158 एकड़ जमीन रिजर्व की गई है। यहां टेक्सटाइल सेक्टर का बड़ा हब बनेगा और 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
3. उज्जैन में लुटेरी दुल्हन गैंग पकड़ी गई
आधार कार्ड दिखाकर शादी तय हुई, लेकिन शादी के बाद दुल्हन परिवार का 6 लाख रुपए और जेवर लेकर भाग गई। पुलिस ने गैंग का खुलासा किया।
4. इंदौर में बड़ा ट्रक हादसा
एक ट्रक 1 किमी तक लोगों और वाहनों को कुचलता चला गया। बाइक फंसने के बावजूद ट्रक रुका नहीं। ब्लास्ट के बाद आग लग गई। हादसे में 2 की मौत और 15 घायल हुए।
5. एमपी में 20 IAS तबादले
राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले किए। विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में उपसचिव बने और वंदना वैद्य वित्त निगम की एमडी बनाई गईं।
6. जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चूहों का आतंक
मरीजों को चूहों ने कुतरा। डीन ने इसे मामूली घटना बताया, लेकिन डॉक्टर और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई।
7. कुरुक्षेत्र में संत रुद्रेश्वर चर्चा में
धीरेंद्र शास्त्री की तरह पर्चा निकालने का ऐलान किया। कहा, कथा में नाम-पते और आधार नंबर से बुलाया जाएगा।
8. फॉस्फोराइट खुदाई पर हाईकोर्ट में याचिका
याचिकाकर्ता ने कहा कि खुदाई से वन्य जीवों का जीवन संकट में आ सकता है। इस मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
9. इंदौर-गोंदिया सीधी फ्लाइट शुरू
चार साल बाद स्टार एयर ने इंदौर से गोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की। किराया 2499 रुपए रखा गया है।
10. इटारसी ताकू-रेंज विस्तार प्रस्ताव
रक्षा मंत्रालय को ताकू-रेंज विस्तार का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने पर मप्र में आधुनिक हथियारों की टेस्टिंग की जाएगी।





