BY: Yoganand Shrivastva
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कवि नगर थाने में तैनात महिला दरोगा ऋचा सचान की सड़क हादसे में मौत हो गई। देर रात ड्यूटी खत्म कर वह अपने कमरे लौट रही थीं, तभी शास्त्री नगर के काटे चौक पर उनकी बाइक के सामने अचानक एक आवारा कुत्ता आ गया।
कुत्ते को बचाने के लिए ऋचा ने बाइक मोड़ी, लेकिन उसी वक्त सामने से आती कार की चपेट में आ गईं। बाइक असंतुलित होकर गिर गई और ऋचा सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गईं। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मूल रूप से कानपुर की रहने वाली थीं ऋचा
ऋचा सचान 2023 बैच की दरोगा थीं और मूल रूप से कानपुर की निवासी थीं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार गाजियाबाद पहुंचा। परिजनों का कहना है कि कुछ ही दिन पहले उनकी बेटी से बात हुई थी और सब कुछ सामान्य था। पिता को अब भी इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा। ऋचा के भाई ने बताया कि हादसा अचानक सामने आए कुत्ते की वजह से हुआ।
सुप्रीम कोर्ट का हालिया आदेश और विवाद
गौरतलब है कि 11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम्स में भेजने का आदेश दिया था। जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा था कि 6-8 हफ्तों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी की जाए।
कोर्ट ने यह कदम कुत्तों के काटने और रेबीज से होने वाली मौतों को गंभीर खतरा मानते हुए उठाया। इसके साथ ही हेल्पलाइन स्थापित करने और प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। हालांकि, इस फैसले का कई संगठनों और पशुप्रेमियों ने विरोध किया है।





